study states increasing sex power with viagra is not good for health | भूलकर भी Sex के दौरान न खाएं यह गोली, Study में हुए चौंकाने वाले खुलासे

नई दिल्ली. दुनियाभर में बहुत से लोग सेक्स पावर (Sex Power) बढ़ाने के लिए दवाइयां खाते हैं. वियाग्रा (Viagra) जैसी दवाइयों के इस्तेमाल से सेक्स पावर और टाइमिंग तो बढ़ जाती है, लेकिन इससे शरीर पर घातक साइड इफेक्ट (Viagra Side Effects) पड़ते हैं. इस बात का खुलासा एक स्टडी में हुआ है. स्टडी के अनुसार, उत्तेजना बढ़ाने वाली दवाइयां अंधा तक बना सकती हैं.

वियाग्रा के सेवन से शरीर पर बुरा असर

टर्की (Turkey) में उत्तेजना बढ़ाने वाली दवाई वियाग्रा (Viagra) पर एक शोध (Study) किया गया था. इस शोध में सामने आया कि कुछ लोग नियमित तौर पर इस गोली का सेवन करते हैं. इस गोली का रोजाना सेवन करने का मतलब यह नहीं है कि कोई नपुंसक (Impotent) है, बल्कि वे ऐसा अपने पार्टनर को खुश करने के लिए करते हैं. दरअसल वियाग्रा खाने से सेक्स की टाइमिंग (Sex Timing) बढ़ जाती है. शोधकर्ताओं के अनुसार, इस दवाई से आंखों पर बहुत बुरा असर (Viagra Side Effects) पड़ता है.

यह भी पढ़ें- क्या आप Condom का इस्तेमाल करते हैं? जान लीजिए उससे जुड़ी जरूरी बातें

वियाग्रा से आंखों में होती है परेशानी- रिसर्च

टर्की (Turkey) स्थित एक अस्पताल के डॉक्टर कुनेयत कारास्लान के अनुसार, उन्होंने 17 लोगों पर एक शोध किया है. इन सभी मरीजों ने 100 mg वियाग्रा (Viagra) का सेवन पहली बार किया था. शोध में पाया गया कि सभ लोगों को आंखों से संबंधित कोई न कोई दिक्कत थी. किसी को कम दिख रहा था तो किसी की आंख में लाइट चुभ रही थी. इस गोली का साइड इफेक्ट (Viagra Side Effects) 2 दिन बाद तक देखने को मिला.

यह भी पढ़ें- Coronavirus की वजह से Taste और Smell खो चुके हैं, तो ये 5 चीजें खाने से दूर होगी परेशानी

लगातार सेवन बना सकता है अंधा- रिसर्च

डॉक्टर कुनेयत कारास्लान के मुताबिक, अगर आप डॉक्टर से पूछकर कम मात्रा में उत्तेजित करने वाली गोली वियाग्रा (Viagra) का सेवन करते हैं तो भी इसके साइड इफेक्ट होते हैं. हालंकि वह कुछ समय में खत्म हो जाता है. उन्होंने आगे कहा कि वियाग्रा का लगातार सेवन इंसान को अंधा भी बना सकता है.

सेहत से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *