Suppliers doing overtime work due to increasing demand for iPhone 12 | आईफोन 12 की बढ़ती मांग के चलते सप्लायर कर रहे ओवरटाइम काम
बीजिंग, 18 नवंबर (आईएएनएस)। आईफोन 12 फोन को लॉन्च होते ही इसकी मांग बढ़नी शुरू हो गई, जिससे ग्राहकों की मांग मद्देनजर सप्लायर तय समय से ज्यादा देर तक काम कर रहे हैं।
डीजीटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, टेलीकॉम और चैनल ऑपरेटरों द्वारा आईफोन 12 की भारी बुकिंग के कारण कुछ देशों और क्षेत्रों में फोन की प्री-ऑर्डर डिलीवरी में अभी भी 2-3 सप्ताह या 3-4 सप्ताह का समय लग रहा है।
एप्पल आईफोन के प्रमुख असेंबलर फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन, कैमरा मॉड्यूल सप्लायर्स के साथ जीनियस इलेक्ट्रॉनिक ऑप्टिकल (जीईओ) ओवरटाइम शिफ्ट जोड़ रहे हैं और अधिक उत्पादन करने के लिए अतिरिक्त श्रमिकों की भर्ती भी कर रहे हैं।
इस बीच, आईफोन और अन्य मॉडलों के बढ़ती मांग के चलते एप्पल, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य चीनी ब्रांड भी हुवावे की कीमत पर चीन के स्मार्टफोन बाजार में अधिक हिस्सेदारी हड़पने की कोशिश कर रहे हैं।
एवाईवी/एसजीके