Reliance Industries biggest wealth creator in the last 25 years | पिछले 25 साल में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने निवेशकों की संपत्ति सबसे ज्यादा बढ़ाई, गत 5 साल में भी RIL बिगेस्ट वेल्थ क्रिएटर

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

IT कंपनी इंफोसिस इसी 25 साल की अवधि में फास्टेस्ट वेल्थ क्रिएटर रही

  • कोटक महिंद्रा बैंक 1995 से अब तक मोस्ट कंसिस्टेंट वेल्थ क्रिएटर रही
  • सेक्टर के लिहाज से कंज्यूमर या रिटेल सेक्टर इस अवधि में सबसे ज्यादा वेल्थ बढ़ाने वाला सेक्टर रहा
  • पिछले 5 साल की अवधि में टेस्टी बाइट ईटेबल्स फास्टेस्ट वेल्थ क्रिएटर और पिडिलाइट मोस्ट कंसिस्टेंट वेल्थ क्रिएटर रही

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) 1995 से 2020 तक बिगेस्ट वेल्थ क्रिएटर बनकर उभरी है। यह बात मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में कही। IT कंपनी इंफोसिस इसी 25 साल की अवधि में फास्टेस्ट वेल्थ क्रिएटर रही।

मोतीलाल ओसवाल 25th एनुअल वेल्थ क्रिएशन स्टडी 2020 के मुताबिक कोटक महिंद्रा बैंक 1995 से अब तक मोस्ट कंसिस्टेंट वेल्थ क्रिएटर रही। सेक्टर के लिहाज से कंज्यूमर या रिटेल सेक्टर इस अवधि में सबसे ज्यादा वेल्थ बढ़ाने वाला सेक्टर रहा। पिछले 5 साल की अवधि में टेस्टी बाइट ईटेबल्स फास्टेस्ट वेल्थ क्रिएटर, RIL बिगेस्ट और पिडिलाइट मोस्ट कंसिस्टेंट वेल्थ क्रिएटर रही।

1995 में 1,300 लिस्टेड कंपनियों में से सिर्फ 100 कंपनियों ने ही मीनिंगफुल वेल्थ क्रिएट किया

रिपोर्ट के मुताबिक 1995 में 1,300 लिस्टेड कंपनियों में से सिर्फ 100 कंपनियों ने ही मीनिंगफुल वेल्थ क्रिएट किया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि लिस्टेड कंपनियों को मौजूदा मार्केट कैप का 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सा 1995 के बाद लिस्ट हुई लिस्टिंग से बना है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *