Five people, including three women, died when a car accident, Jabalpur-Nagpur National Highway | जबलपुर-नागपुर हाइवे पर खड़े टैंकर में घुसी कार, एक ही परिवार की 3 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सिवनी38 मिनट पहले
कार में सवार परिवार उत्तर प्रदेश के बनारस से कर्नाटक के बेंगलुरु जा रहा था।
- हादसा सोमवार शाम बंडोला थाना क्षेत्र में अलोनिया टोल प्लाजा के पास हुआ
जबलपुर-नागपुर नेशनल हाइवे पर बंडोल इलाके में सोमवार शाम भीषण हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार टोल प्लाजा पर खड़े टैंकर में जा घुसी। हादसे में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग घायल हो गए। मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बंडोल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बनारस से एक परिवार कार से निरमंगला, बेंगलुरु जा रहा था। बंडोल के पास अलोनिया टोल नाके पर तेज रफ्तार और सामने नाका नजर नहीं आने के कारण कार वहां खड़े टैंकर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि काफी दूर तक इसकी आवाज सुनी गई। हादसे के बाद का मंजर बेहद दर्दनाक था। कार के परखच्चे उड़ चुके थे और शव कार में ही फंस गए थे। घायल हुए लोग भी कार में फंस गए थे।
स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद कार से घायलों और शवों को निकालने में मदद की।
स्थानीय लोगों ने घायलों को निकाला
हादसे के बाद स्थानीय लोगों और टोल नाका कर्मचारियों ने वाहन से घायलों और शवों को निकालने की कोशिश की। लोगों को बाहर निकालना काफी मुश्किल हो रहा था। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। मारे गए लोगों के नाम सरिता पटेल पिता विजय बहादुर, विजय बहादुर पटेल पिता हीरालाल, अजय कुमार पिता विजय बहादुर, राधा पटेल पति पंकज पटेल हैं। एक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। कार को विजय बहादुर पटेल चला रहा था।
हादसे में बच्चे ही जिंदा बचे
इस सड़क हादसे में परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन बच्चे ही जिंदा बच सके हैं। इनके नाम श्रेया पिता सुरेंद्र पटेल (9), प्रखर पिता पंकज पटेल (5) और वंदना पिता विजय बहादुर पटेल हैं। वंदना ने ही पुलिस को परिजन के नाम की जानकारी दी।