bjp attacks on arvind kejriwal: डींगे मारते हैं…मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने वाले अरविंद केजरीवाल… योगी सरकार का आप के यूपी से चुनाव लड़ने पर पलटवार – uttar pradesh yogi government spokesperson sidharthnath singh attacks on arvind kejriwal

लखनऊ
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की। अरविंद केजरीवाल की घोषणा पर उत्तर प्रदेश सरकार ने पलटवार किया है। केजरीवाल की घोषणा के बाद योगी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। उन्होंने केजरीवाल के चुनाव लड़ने को मुंगरीलाल के हसीन सपने बताया है। यही नहीं उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला।

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि एक मशहूर कहावत है… ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’। 2022 के बाद इस मुहावरे को चेंज किया जाएगा। हम कहेंगे केजरीवाल के हसीन सपने।

‘अपने ऑक्सिमित्रों से चेक करवा लें ऑक्सिजन’

यूपी सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल के ऑक्सिमित्र निकले हैं। ऑक्सिमित्रों से कहते तो वह ही उनका ऑक्सिजन चेक कर लेते। यह लोकतंत्र है। उनके चुनाव लड़ने पर कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन वह जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं वह गलत है।

दिल्ली संभालें, यहां मिलेगा करारा जवाब….केजरी के यूपी में चुनाव लड़ने पर विपक्ष का पलटवार

‘डींगे मारने की है आदत’
सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल आदत है डींगे मारने की। उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने दिल्ली में कोविड मैनेजमेंट देखकर उनसे कहा कि वह यूपी में भी चुनाव लड़ें। यूपी आइए, आपके सपने हैं, देखने से रोका नहीं जा सकता।

‘हाई कोर्ट को दें जवाब’
प्रवक्ता ने कहा कि जिस कोविड मैनेजमेंट की बात केजरीवाल कर रहे हैं। उन्हीं के ऊपर दिल्ली हाई कोर्ट ने टिप्पणियां की थीं। दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा था कि जब मामले बढ़ रहे थे तो समय से प्रभावी कदम क्यों नहीं उठाए? जिन लोगों ने अपने परिवार को खोया है तो क्या जवाब दे पाएंगे?

केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली की तरह पूरी ताकत से यूपी चुनाव लड़ेगी AAP


‘मैनेजमेंट की बात करते हैं कर लें तुलना’

अरविंद केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि जिस कोविड मैनेजमेंट की बात करते हैं वह कितना सफल है। पता नहीं वह यूपी और दिल्ली की तुलना कैसे करते हैं? दिल्ली की आबादी दो करोड़ है, यूपी की आबादी 24 करोड़ है। यूपी का क्षेत्रफल भी बड़ा है। मगर जब आपके 2 करोड़ में देखते हैं तो आपके यहां कोरोना के 608000 केस आए। यूपी में 24 करोड़ आबादी के बीच सिर्फ 5 लाख 66 हजार कोरोना केसेस मिले। पर्सेंट निकालकर जवाब दें। यूपी में अब तक दो करोड़ टेस्ट हो चुके हैं, आप अभी तक 72 लाख तक ही पहुंचे हैं। कहते हैं बढ़ियां मैनेजमेंट है कोविड का।

‘एक एम्स नहीं संभाल पा रहे केजरीवाल’
हमने यूपी में दो एम्स और जोड़े हैं, आपसे तो एक ही नहीं संभल पा रहा है। आपने चार सालों में किया क्या है? यूपी में हमने चार लाख सीधा रोजगार दिए हैं। सवा दो करोड़ लोगों को स्वावलंबी बनाया है। आपके यहां 45 प्रतिशत बेरोजगारी है। दिल्ली में सरकारी प्राइमरी स्कूल 100 हैं। यूपी में 1 लाख 35 हजार सरकारी स्कूल हैं। हम 50 हजार का कायाकल्प कर चुके है। आपके लोग ऑक्सि मीटर लेकर घूम रहे हैं। अपना सही ऑक्सिजन टेस्ट करवा लीजिए। हम बहस करने को तैयार हैं।

केजरीवाल का सबसे बड़ा दांव: दिल्ली के बाहर जब-जब गए मिला गहरा जख्म…अब यूपी में क्या होगा?

पूर्वांचलियों की इंसल्ट की थी, पहले मांगे माफी
सिद्धार्थनाथ ने कहा कि यूपी की जनता बेवकूफ नहीं है। बहुत समझदार है। 2014 का हश्र याद कर लें। एक बात का जवाब जरूर दें। पूर्वांचल वालों पर जो टिप्पणी की थी उसके लिए माफी नहीं मांगी है। कहा था पांच सौ के टिकट पर पूर्वांचली आते हैं। फ्री में पांच लाख का इलाज करवाकर जाते हैं। दिल्ली में पूर्वांचलियों के कारण कोविड की लड़ाई नहीं जीत पा रहे हैं। पूर्वांचल की इंसल्ट की थी, उसका जवाब दें पहले। हाई कोर्ट को जवाब दें। रोजगार पर जवाब दें।
भ्रमित करने की आदत है। दिल्ली की जनता के सामने भी बेनकाब हो चुके हैं। जो बेनकाब होते हैं उन्हें पर्दानसी हो जाना चाहिए। मतलब पर्दे के पीछे छिप जाना चाहिए न कि आगे आना चाहिए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *