Gold often becomes cheaper till Diwali gold broken by Rs 1718 in 4 days

अक्सर दिवाली के दिन सर्राफा बाजार में सोने का भाव गिर जाता है। कम से कम पिछले 9 दिवाली में 5 बार सोना पिछली दिवाली के मुकाबले सस्ता रहा। अगर पिछले 5 दिनों की बात करें तो सोने के हाजिर भाव में 1718 रुपये की गिरावट आई है। नौ नवंबर को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 52420 रुपये था, जबकि 12 नवंबर को यह 50702 पर बंद हुआ था। 

यह भी पढ़ें: Latest Gold Price: सोने के भाव में दिवाली से पहले बड़ा बदलाव, आज सर्राफा बाजार में यह है रेट

दीपावली से दीपावली तक के रेट की तुलना करें तो केवल चार बार गोल्ड के रेट में उछाल आ चुका है और पिछली दो दिवाली से सोना लगातार उछल रहा है और इस बार भी यह पिछली दिवाली के मुकाबले महंगा ही है। बता दें धनतेरस के दिन यानी आज सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 52000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गई है। 13 नवंबर यानी आज शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड 248 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 50950 रुपये के स्तर पर खुला।  अलग-अलग शहरों में इसके रेट में 500 से 1000 रुपये का अंतर हो सकता है। 

इस बार 12657 रुपये मंहगा है सोना

shopping dates  gold  car  diwali 2020

पिछली दिवाली के मुकाबले सर्राफा बाजार में सोना अभी 12657 रुपये महंगा है। 2019 में सोना करीब 22 फीसद की छलांग लगाकर 38293 रुपये पर पहुंच गया। इस एक साल में सोने के भाव में 6704 की तेजी दर्ज की गई। जहां तक इस दिवाली की बात करें तो केडिया के मुताबिक सोने के भाव 52000 से 54000 के बीच रहने की संभावना है।

दो बार से बढ़ रहे दाम

                                                                      -

अगर पिछली 2 दिवाली की बात करें तो सोने के भाव हर चाल चढ़े हैं। साल 2015 के मुकाबले 2016 की दिवाली के दिन सोना करीब 18 फीसद की उछाल के साथ 30057 रुपये पर पहुंच गया। एक साल में सोना 4567 रुपये चमका। वहीं साल 2017 में 378 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 29679 रुपये आकर सोना अगले ही साल उछल गया। साल 2018 में सोने के भाव में 1910 रुपये की तेजी आई और 7 नवंबर को दिवाली के दिन यह 31589 रुपये पर पहुंच गया।

2011 में 38 फीसद से ज्यादा का उछाल

dhanteras 2020 why to buy gold

साल 2010 की दिवाली की तुलना में 2011 में दीपावली के दिन सोने के भाव में 38 फीसद से ज्यादा का उछाल देखने को मिला था। केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय केडिया के मुताबिक 26 अक्टूर 2011 तक आते-आते 24 कैरेट सोने का भाव 7599 रुपये चढ़ चुका था और इस दिन यह 27570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं अगले साल यानी 2012 में भी सोने की चमक बढ़ी और 13 नवंबर 2012 तक सोना 4149 रुपये उछल कर 31719 रुपये पर पहुंच गया था।

तीन दिवाली फीकी रही सोने की चमक

            -                                                                                                                                                    1011                                         52000

2012 की दिवाली के मुकाबले सोने के रेट में गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ 2013 में। दिवाली के दिन 3 नवंबर को सोने के रेट में 5.83 फीसद की कमी देखी गई। सोना 31719 से 29871 रुपये पर आ गया। वहीं अगली दिवाली यानी 23 अक्टूबर 2014 को करीब 10 फीसद की गिरवाट के साथ सोना 27125 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। यानी एक साल में ही सोना 2746 रुपये सस्ता हो गया। सोने की धूमिल होती चमक यहीं नहीं रुकी और अगली दिवाली तक जारी रही। साल 2015 की दिवाली के दिन सोना पिछली दिवाली के मुकाबले 1635 रुपये सस्ता होकर 25490 रुपये पर आ गया।

यह भी पढ़ें: सोना धनतेरस पर भी है 5552 रुपये सस्ता, अगस्त में बनाया था रिकॉर्ड

पिछली 9 दिवाली पर ऐसी रही सोने की चाल

डेट सोने का बंद भाव बदलाव (रुपये में) बदलाव (फीसद में)
26 अक्टूबर 2011 27570 7599 38
13 नवंबर 2012 31719 4149 15.05
3 नवंबर 2013 29871 -1848 -5.83
23 अक्टूबर 2014 27125 -2764 -9.19
11 नवंबर 2015 25490 -1635 -6.03
30 अक्टूबर 2016 30057 4567 17.92
19 अक्टूबर 2017 29679 -378 -1.26
7 नवंबर 2018 31589 1910 6.44
27 अक्टूबर 2019 38293 6704 21.22

स्रोत: केडियाएडवाइजरी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *