टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाना अर्थव्यवस्था की सेहत के लिए भी जरूरी: मुख्य आर्थिक सलाहकार – increasing the speed of vaccination is also important for the health of the economy chief economic advisor

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) मुख्य आर्थिक सलाहकार के वी सुब्रह्मण्यम ने सोमवार को कोविड-19 के टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने की पुरजोर वकालत करते हुए कहा कि यह न केवल लोगों की सेहत के लिए बल्कि देश की अर्थव्यवस्था की सेहत के लिए भी जरूरी है।

उन्होंने कहा कि टीके की खुराक दिए जाने में वृद्धि हुई है लेकिन पूरी आबादी के टीकाकरण के लिए इसकी रफ्तार बढ़ाना जरूरी है।

सुब्रह्मण्यम ने कहा, “टीकाकरण की रफ्तार तेज करना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे कोविड-19 की एक और लहर की आशंका को कम करने में मदद मिलेगी और इस तरह से अर्थव्यवस्था को सुधारने में सकारात्मक रूप से मदद मिलेगी।”

उन्होंने मार्च 2021 में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष से जुड़े जीडीपी के आंकड़े को लेकर मीडिया से बात करते हुए यह टिप्पणी की।

मुख्य आर्थिक सलाहकार ने इस बात पर भी जोर दिया कि आर्थिक गतिविधि महामारी के आगे की राह से अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ी हुई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *