LG’s K42, K52 smartphones will be launched in India soon | जल्द ही भारत में लॉन्च होंगे एलजी के के42, के52 स्मार्टफोन

नई दिल्ली, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरियाई टेक जाएंट एलजी जल्द ही भारत में जल्द ही दो नए बजट स्मार्टफोन-के42 और के52 लॉन्च कर सकता है।

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों स्मार्टफोन्स ने भारत में बीआईएस सर्किफिकेशन हासिल कर लिया है।

एलजी के42 मध्य अमेरिका और कैरेबियाई देशों में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है जबकि एलजी के52 यूरोप में कदम रख चुका है।

के42 में सेल्फी कैमरे के लिए सेंट्रल होल-पंच कट के साथ 6.6-इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है।

यह मेडियाटेक हेलियो पी22 एसओसी चिप द्वारा संचालित है, जो 3जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ है।

डिवाइस में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 13एमपी प्राइमरी सेंसर, 5एमपी सुपर-वाइड स्नैपर, 2एमपी डेप्थ सेंसर और 2एमपी मैक्रो शूटर शामिल हैं।

सामने की तरफ, स्मार्टफोन 8एमपी सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

यह 4,000एमएएच की बैटरी द्वारा समर्थित है और स्थायित्व के लिए एमआईएल-एसटीडी-810जी प्रमाणन के साथ आता है।

के52 में 20 इंच: 9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.6-इंच की एचडी प्लस फुलविजन डिस्प्ले मौजूद है।

यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एम एमटी6765 हेलियो पी35 एसओसी द्वारा संचालित है, जिसे 4जीबी रैम के साथ रखा गया है।

स्मार्टफोन में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48एमपी प्राइमरी सेंसर, 5एमपी अल्ट्रा वाइड-एंगल शूटर, 2एमपी डेप्थ सेंसर और मैक्रो लेंस के साथ 2एमपी सेंसर है।

फोन में फ्रंट में 13एमपी कैमरा सेंसर है।

फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है और इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है।

जेएनएस

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *