Trump campaigners infected with coronavirus | ट्रंप चुनाव अभियान के सहालकार कोरोनावायरस से संक्रमित हुए

वाशिगटन, 13 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव अभियान के सलाहकार कोरी लेवांडोव्स्की कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। स्थानीय मीडिया ने गुरुवार को ये जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि लेवांडोव्स्की कब कोरोनावायरस से संक्रमित हुए। लेकिन वो 3 नवंबर की रात को चुनाव के दिन व्हाइट हाउस की पार्टी में शामिल थे।

द न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि लेवांडोव्स्की को लगता है कि वो फिलाडेल्फिया में पिछले कई दिनों तक रहने के दौरान इस बीमारी से संक्रमित हुए होंगे।

व्हाइट हाउस में चुनाव के दिन हुई पार्टी में भाग लेने वाले लोगों में व्हाइट हाउस के प्रमुख मार्क मीडोज, आवास और शहरी विकास सचिव बेन कार्सन, और व्हाइट हाउस के राजनीतिक निदेशक ब्रायन जैक शामिल थे। ये सभी वायरस से संक्रमित हैं।

एसकेपी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *