21,608 new cases of corona in Russia | रूस में कोरोना के 21,608 नए मामले
मास्को, 12 नवंबर (आईएएनएस)। रूस में कोरोनावायरस के 21,608 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटों के दौरान 439 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मास्को में 5,997 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां कोरोना के कुल मामले बढ़कर 491,542 हो गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में 18,811 लोग रिकवर हुए हैं, जिससे यहां रिकवर हुए कुल लोगों की संख्या बढ़कर 1,388,168 हो गई है।
रूस में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,85,568 हो गई है, जबकि देश में इस वायरस से 32,032 लोगों की मौत हो गई है।
आरएचए/एएनएम