wahab riaz gets warning for using saliva on ball during first t20i
बाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz gets warning) को यहां पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान गेंद पर लार लगाकर कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर शनिवार को अंपायरों ने चेतावनी दी। यह घटना जिम्बाब्वे की पारी के 11वें ओवर में हुई जब गेंदबाजी के लिए वहाब को अंपायर अलीम दार और एशिया याकूब ने गेंद पर लार लगाते हुए देखा और उन्होंने गेंदबाज को गेंद को जमीन पर रखने को कहा।
इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा को क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ क्षेत्ररक्षण के दौरान गेंद पर लार लगाते हुए देखा गया था।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नियमों के अनुसार गेंद पर लार लगाने के लिए तीन बार चेतावनी दिए जाने के बाद गेंदबाजी टीम पर पांच अंक की पेनल्टी लगाई जाती है।