UP Panchayat Chunav 2021 Date District Wise: Uttar Pradesh Panchayat Election Voting Schedule Of All Districts – यूपी पंचायत चुनाव डेट 2021: गांव के पंच के लिए सजा मंच, आपके जिले में कब नामांकन, कब वोटिंग…क्लिक कर जानें
हाइलाइट्स:
- यूपी में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, 4 चरणों में होंगे चुनाव
- 2 मई को पंचायत चुनाव के नतीजे, प्रदेश में आचार संहिता लागू
- 15, 19,26 और 29 अप्रैल को पंचायत चुनाव के लिए है मतदान
- बैलट पेपर से मतदान, इस वजह से काउंटिंग में लग सकते हैं कई दिन
राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। चुनाव चार चरणों में 15, 19, 26 और 29 अप्रैल को होंगे। राजधानी लखनऊ में 19 अप्रैल को वोट पड़ेंगे। वहीं वोटों की गिनती 2 मई को होगी। अधिसूचना के साथ ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि सभी चरणों के नामांकन तय तारीखों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। सभी चरणों की मतगणना एक साथ 2 मई को सुबह 8 बजे से शुरू होगी और खत्म होने तक चलेगी। चुनाव में 12.39 करोड़ वोटर हिस्सा लेंगे, इनमें 53% पुरुष और 47% महिलाएं हैं। सीतापुर की 3, बहराइच की 1 और गोंडा की 9 ग्राम पंचायतों में कार्यकाल पूरा न होने कारण यहां बाद में चुनाव होगा।
आज से नामांकन पत्रों की बिक्री
जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पदों के चुनाव एक साथ होंगे। नामांकन पत्रों की बिक्री शनिवार से शुरू हो रही है। प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य के नामांकन पत्रों की बिक्री, नामांकन, चुनाव चिह्न आवंटन आदि संबंधित ब्लॉक पर होगा। वहीं, जिला पंचायत सदस्य के नामांकन की प्रक्रिया जिला मुख्यालय से पूरी की जाएगी। छुट्टियों के दिन भी दफ्तर खुले रहेंगे।
जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष की अधिसूचना बाद में
जिला पंचायत अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की अधिसूचना बाद में जारी होगी। जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुनेंगे। चुनाव बैलट पेपर से होने के कारण मतगणना में 2 से 3 दिन लग सकते हैं। ऐसे में मई के दूसरे-तीसरे सप्ताह तक जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष की अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है। मई अंत तक जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव होने की संभावना है।
UP पंचायत चुनाव में महिलाएं रचने वाली हैं नया इतिहास… यूपी टॉप 5 न्यूज
अफसरों के तबादलों पर रोक
अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया में लगे अफसरों जिसमें डीएम-एसपी भी शामिल हैं, उनके तबादले, नियुक्ति या प्रमोशन बिना आयोग की अनुमति के नहीं हो सकेंगे। पंचायतों से संबंधित विभाग किसी भी नई योजना की घोषणा नहीं कर सकेंगे, न ही पहले से चल रही योजना के लिए पैसा जारी कर सकेंगे। हालांकि, जो काम चल रहे हैं या जिनका पैसा जारी हो चुका है वे काम होते रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का सरकारी कार्यक्रम नहीं हो सकेगा।
आंकड़ों की जुबानी
58176 ग्राम पंचायतों में होंगे चुनाव
7,32,563 ग्राम पंचायत वॉर्ड शामिल होंगे
75,855 क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने जाएंगे
3051 जिला पंचायत सदस्य होंगे निर्वाचित
80,762 मतदान केंद्र होंगे
2,03,050 मतदेय स्थल होंगे
पहला चरण
3-4 अप्रैल नामांकन
5-6 अप्रैल पर्चों की जांच
7 अप्रैल: नाम वापसी, चिह्न आवंटन
15 अप्रैल: मतदान
जिले: सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर, भदोही।
Video: बस्ती में प्रधानी का चुनाव लड़ने पर हत्या की धमकी
यूपी पंचायत चुनाव 2021 की हर हलचल जानने के लिए क्लिक करें
दूसरा चरण
7-8 अप्रैल: नामांकन
9-10 अप्रैल: पर्चों की जांच
11 अप्रैल: नाम वापसी, चिह्न आवंटन
19 अप्रैल: मतदान
जिले: मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुलतानपुर, गोंडा, महराजगंज, वाराणसी आजमगढ़।
तीसरा चरण
13-15 अप्रैल: नामांकन
16-17 अप्रैल: पर्चों की जांच
18 अप्रैल: नाम वापसी, चिह्न आवंटन
26 अप्रैल: मतदान
जिले: शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर, बलिया।
चौथा चरण
17-18 अप्रैल: नामांकन
19-20 अप्रैल: पर्चों की जांच
21 अप्रैल: नाम वापसी, चिह्न आवंटन
29 अप्रैल: मतदान
जिले: बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रूखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र व मऊ।
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का टलना तय
पंचायत चुनाव का कार्यक्रम मई के पहले सप्ताह तक खिंचने के साथ ही यूपी बोर्ड परीक्षाओं का टलना भी तय हो गया है। अब बोर्ड परीक्षाएं मई के दूसरे सप्ताह तक शुरू होने के आसार हैं। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि परीक्षाएं पंचायत चुनाव के बाद ही होंगी। होली के बाद नए कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी।
पंचायत चुनाव का कार्यक्रम घोषित