Corona cases continue to increase in Telangana | तेलंगाना में कोरोना के मामलों में वृद्धि जारी
हैदराबाद, 6 नवंबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में फिर से कोरोनावायरस महामारी बढ़ रही है। यहां पिछले 24 घंटों में 1,602 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 2,47,284 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस से 4 और मौतें हुई हैं, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,366 हो गया।
राज्य में मृत्यु दर 0.55 फीसदी है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये आंकड़ा 1.5 प्रतिशत है। राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, मरने वालों में 44.96 फीसदी लोगों की मौत कोविड-19 से हुई जबकि बाकी लोगों में अन्य बीमारियां भी थी।
तेलंगाना में वायरस से रिकवरी संक्रमण से कम है। पिछले 24 घंटों में 982 लोग इस बीमारी से उबरे, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 2,26,646 हो गई। राज्य की रिकवरी दर 92 फीसदी से घट कर 91.65 हो गई, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर दर 92.3 प्रतिशत है।
राज्य में फिलहाल 19,272 सक्रिय मरीज हैं।
ग्रेटर हैदराबाद में सबसे ज्यादा 295 लोग एक दिन में संक्रमित पाए गए।
एसकेपी