Corona Data Updates 50209 new COVID19 cases increase total tally to 8364086 in India in Last 24 hours

देश में रोजाना आ रहे कोरोना के मामलों की संख्या लगातार 50 हजार के नीच रह रही थी, लेकिन आज ये फिर एकबार 50 हजार के पार कर गई। बीते 24 घंटे की बात करें तो 50,209 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 83,64,086 हे गए हैं। आपको यह भी बता दें कि बीते 24 घंटे में कोरोना मरीजों की मौत की संख्या में भी इजाफा हुआ है। कल 704 मौत की खबर सामने आई है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना के 1,24,315 मरीजों की मौत हो गई। वहीं अगर हम एक्टिव केस की बात करें ते यह 5,27,962 है। बीते 24 घंटे में इसमें 5,825 की कमी दर्ज की गई है। अभी तक देश में 77,11,809 मरीज या तो स्वास्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बीते 24 घंटे में ही 55,331 लोग स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे हैं।

कोरोना का कहर जारी, लेकिन बढ़ रही संक्रमण को मात देने वालों की संख्या
देश में कोरोना का कहर जारी रहने के बावजूद संक्रमण को मात देने वालों की दर दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बुधवार को कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर 92 फीसदी के आंकड़े को पार कर गई। अब तक 76,56,478 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार सुबह आठ तक 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 46,253 नए मामले मिले। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83,13,876 हो गई। इस अवधि में 514 और लोगों की मौत के बाद महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,23,611 हो गई। आंकड़ों के अनुसार मरीजों के ठीक होने की दर 92.09 प्रतिशत हो गई है। जबकि कोरोना मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में जिन 514 लोगों की मौत हुई, उनमें से सबसे अधिक 120 महाराष्ट्र के थे। इनके अलावा छत्तीसगढ़ के 58, पश्चिम बंगाल के 56, दिल्ली के 48, तमिलनाडु के 31 और कर्नाटक तथा केरल के 26-26 लोग थे।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *