ये हैं टैक्स बचाने वाली 3 ELSS स्कीम
क्रिसिल (CRISIL) की तरफ से तमाम म्यूचुअल फंड स्कीम की रैंकिंग की जाती है। इसके लिए रिटर्न, उतार चढ़ा, सेंसिटिव सेक्टर में निवेश, लिक्विडिटी जैसे पैमानों का ध्यान रखा जाता है। इन पैमानों के आधार पर अगर किसी स्कीम को नंबर-1 की रैंकिंग दी जाती है तो इसका मतलब है कि उसका प्रदर्शन बहुत अच्छा है, जो उस स्कीम को निवेश के लिए शानदार जगह बना देता है। आइए आपको बताते हैं तीन टैक्स सेविंग इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम यानी ईएलएसएस (ELSS) के बारे में, जिन्हें क्रिसिल ने नंबर-1 का खिताब दिया है। वीडियो में जानिए इन तीन ठिकानों के बारे में।