ICICI Monthly Income RD Account Kya Hai? WATCH VIDEO What Is ICICI Bank Monthly Income RD Account In Hindi – आईसीआईसीआई बैंक की मंथली इनकम RD; जानें फायदे, ब्याज, नियम व शर्तें
ICICI Bank Monthly Income RD: आज के दौर में रिकरिंग डिपाॅजिट (RD) सेविंग्स का एक अच्छा विकल्प (Saving Option) बनकर उभरा है। जो लोग एकमुश्त पैसा लगाकर फिक्स्ड डिपाॅजिट (FD) नहीं कर सकते, उनके लिए RD का विकल्प लाया गया। यह तो सभी जानते हैं कि RD में मासिक किस्तों में निवेश किया जा सकता है। लेकिन कैसा हो अगर एक तय अवधि के बाद RD से आपको मंथली इनकम होने लगे। ICICI बैंक में मंथली इनकम रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खुलवाया जा सकता है। यह निवेश विकल्प उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो लॉन्ग टर्म वित्तीय लक्ष्यों के लिए एडवांस में निवेश करना चाहते हैं।