डिसक्लेमर:यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।
भाषा | Updated: 01 Nov 2020, 06:12:00 PM
मुंबई, एक नवंबर (भाषा) कलपुर्जा कंपनी एसकेएफ इंडिया को बाजार में ज्यादा हिस्सेदारी हासिल होने की उम्मीद है। कंपनी के प्रबंध निदेशक मनीष भटनागर ने एक साक्षात्कार में यह बात कही। एसकेएफ इंडिया देश की प्रमुख बेयरिंग विनिर्माता कंपनी है। यह स्वीडन की वाहन कलपुर्जा कंपनी एसकेएफ की भारतीय इकाई है। एसकेएफ इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष भटनागर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ हम उद्योग किस तरह से आगे बढ़ रहा है इस बारे में विचार किए बिना ही अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने पर ध्यान लगा रहे हैं। भले कलपुर्जा उद्योग तेजी से वृद्धि करे या धीमे चले मेरा अनुमान है
मुंबई, एक नवंबर (भाषा) कलपुर्जा कंपनी एसकेएफ इंडिया को बाजार में ज्यादा हिस्सेदारी हासिल होने की उम्मीद है। कंपनी के प्रबंध निदेशक मनीष भटनागर ने एक साक्षात्कार में यह बात कही। एसकेएफ इंडिया देश की प्रमुख बेयरिंग विनिर्माता कंपनी है। यह स्वीडन की वाहन कलपुर्जा कंपनी एसकेएफ की भारतीय इकाई है। एसकेएफ इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष भटनागर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ हम उद्योग किस तरह से आगे बढ़ रहा है इस बारे में विचार किए बिना ही अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने पर ध्यान लगा रहे हैं। भले कलपुर्जा उद्योग तेजी से वृद्धि करे या धीमे चले मेरा अनुमान है कि एसकेएफ कलपुर्जा उद्योग की वृद्धि दर से अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल करेगा।’’ उन्होंने कहा कि वाहन क्षेत्र में हम उम्मीद लगाते हैं कि दोपहिया वाहन या ट्रैक्टर का बाजार बढ़े। जबकि औद्योगिक क्षेत्र में हमारा लक्ष्य विभिन्न क्षेत्रों में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने पर है। भटनागर ने कहा कि कंपनी को इस्पात, सीमेंट, निर्माण उपकरण के साथ-साथ कपड़ा, खानपान और बेवरेजेस क्षेत्र में वृद्धि करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने फिर से उन क्षेत्रों की ओर ध्यान देना शुरू किया है जहां हमें ग्राहकों का पीछा करना है या जहां हमें आपूर्ति श्रृंखला को और मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि वाहन कलपुर्जा क्षेत्र में फिर से मांग सुधरी है। लेकिन अभी यह अनुमान लगाना मुश्किल होगा कि दीर्घावधि में यह व्यवहारिक होगा या नहीं। एसकेएफ इंडिया का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही 65.02 करोड़ रुपये रहा। यह 2019-20 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 23.16 प्रतिशत कम है। कंपनी की देश में पुणे, बेंगलुरू और हरिद्वार में तीन विनिर्माण इकाई हैं।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए
NBT फेसबुक पेज लाइक करें
Source link