Odisha News : उड़ीसा में बुनकरों के आएंगे अच्छे दिन – Special old age pension for weavers in Odisha
बुनकरों और कारीगरों के लिए एक अच्छे-खासे पैकेज का ऐलान किया गया है। पटनायक ने ऑफिसर्स को कहा है कि एक महीने के भीतर हैंडलूम और टेक्सटाइल पॉलिसी को रिवाइज कर लें। मुख्यमंत्री ने हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट को-ऑपरेटिव सोसायटीज की हालत सुधारने, बुनकरों और कारीगरों के लिए स्किल डिवेलपमेंट ट्रेनिंग का इंतजाम करने, टेक्स्टाइल पार्क और क्राफ्ट म्यूजियम बनाने के निर्देश भी दिए।
इसके अलावा उड़ीसा सरकार ने राज्य के सभी रजिस्टर्ड हैंडलूम और कारीगर के परिवारों को सोलर लैंप भी देगी। कच्चे माल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बैंक भी बनाएगी।
अंग्रेजी में पढ़ें :Special old age pension for weavers in Odisha