Odisha News : उड़ीसा में बुनकरों के आएंगे अच्छे दिन – Special old age pension for weavers in Odisha

सुजीत कुमार बिसोई, भुवनेश्वर
उड़ीसा सरकार ने बुनकरों के लिए स्पेशल ओल्ड एज पेंशन का ऐलान किया है। स्टेट हैंडलूम ऐंड टेक्सटाइल डिपार्टमेंट की सालाना गतिविधियों का रिव्यू करने के बाद उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को यह ऐलान किया।

बुनकरों और कारीगरों के लिए एक अच्छे-खासे पैकेज का ऐलान किया गया है। पटनायक ने ऑफिसर्स को कहा है कि एक महीने के भीतर हैंडलूम और टेक्सटाइल पॉलिसी को रिवाइज कर लें। मुख्यमंत्री ने हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट को-ऑपरेटिव सोसायटीज की हालत सुधारने, बुनकरों और कारीगरों के लिए स्किल डिवेलपमेंट ट्रेनिंग का इंतजाम करने, टेक्स्टाइल पार्क और क्राफ्ट म्यूजियम बनाने के निर्देश भी दिए।

इसके अलावा उड़ीसा सरकार ने राज्य के सभी रजिस्टर्ड हैंडलूम और कारीगर के परिवारों को सोलर लैंप भी देगी। कच्चे माल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बैंक भी बनाएगी।

अंग्रेजी में पढ़ें :Special old age pension for weavers in Odisha

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *