चैंबर भवन का कांफ्रेंस हॉल जल कर हुआ राख
चैंबर भवन का कांफ्रेंस हॉल जल कर हुआ राख
चैंबर भवन के ग्राउंड फ्लोर में शॉट सर्किट से लगी भीषण आग
चैंबर के अग्निकांड में 35 लाख से अधिक का नुकसान
चैंबर परिवार ने अग्निकांड पर दुःख जताया
राउरकेला: व्यवसायियों व उद्यमियों की प्रतिनिधि संस्था राउरकेला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बिल्डिंग में लगी आग में यहां का कांफ्रेंस हॉल जल कर राख हो गया।
चैंबर परिवार ने इस अप्रत्याशित घटना पर दुःख प्रकट किया। हालांकि आगजनी में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुचना बड़ी राहत की बात रही।
इस अग्निकांड में 35 लाख से अधिक का नुकसान हुआ।
राउरकेला पानपोष बाईपास रोड में पेट्रोल पंप निकट स्तिथ चैंबर भवन में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई।
आग जनी की इस घटना ने चैंबर भवन का ग्राउंड फ्लोर का एक हिस्सा जहां कॉन्फ्रेंस हॉल था,वह पूरी तरह से जल कर खाक हो गया।
प्राथमिक पड़ताल में शॉट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है।
गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे हुई इस घटना की सूचना निकट पेट्रोल पंप के संचालक रणजीत सिंह सलूजा से निर्वतमान अध्यक्ष शुभ पटनायक को मिलते ही उन्होंने दमकल कर्मियों को सूचना दी।
तत्काल दो दमकल मौके पर पहुच गया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हालांकि तब तक कॉन्फ्रेंस हॉल के चेयर टेबल से लेकर इसका हर हिस्सा आग की भेंट चढ़ चुका था।
अनुमान लगाया जा रहा है काफी पहले आग लगी होगी और आग की लपटों से हॉल के शीशा चटकने के बाद सिक्युरिटी कार्ड को पता चला।
घटना के चैंबर के सदस्यों व पदाधिकारियों मेंचैंबर के निवर्तमान अध्यक्ष शुभ पटनायक, उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह, सचिव प्रभात टीबरेवाल, एडमिन एंड पी आर शुभम कपूर, आई टी सचिव प्रमोद कुमार नतुल्य, कार्यकारिणी सदस्य मनोज रतेरिया, अभय अग्रवाल, विजय प्रधान,नितिन खेतान, तरुण अग्रवाल, रोहित गर्ग, पूर्व उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं पवन अग्रवाल, सदस्य विकास मित्तल , प्रदीप दास आदि
मौके पर पहुच कर राहत कार्य मे मदद की।