12 रिक्त पदों पर मनोनयन के साथ चैंबर की पूर्णांग कमेटी की घोषणा
12 रिक्त पदों पर मनोनयन के साथ चैंबर की पूर्णांग कमेटी की घोषणा
राजेश अग्रवाल उपाध्यक्ष व शुभम कपूर एडमिन एंड पीआर सचिव मनोनीत
सुदर्शन गोयल,योगेश डालमिया, सीताराम बेरलिया व अशोक अग्रवाल ( रोमको ) विशेष आमंत्रित सदस्य
राउरकेला. राउरकेला चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव के बाद शुक्रवार 20 मई को नई कार्यकारिणी की पहली बैठक हुई. नवनिर्वाचित अध्यक्ष शुभ पटनायक की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक में चैंबर के रिक्त पड़े 12 पदों के पदाधिकारियों व सदस्यों को सर्वसम्मति से मनोनीत कर चैम्बर की पूर्णांग कमेटी की घोषणा की गई.राजेश अग्रवाल को उपाध्यक्ष व शुभम कपूर को एडमिन एंड पीआर सचिव मनोनीत किया गया, जबकि सुदर्शन गोयल,योगेश डालमिया, सीताराम बेरलिया व अशोक अग्रवाल रोमको को चैम्बर में विशेष आमंत्रित सदस्य चैम्बर में शामिल किया गया. 12 रिक्त पदों पर जिन पदाधिकारी,ग्रुप सचिव व सदस्यों का मनोयन हुआ. उनमें उपाध्यक्ष पद पर राजेश अग्रवाल को, जबकि एडमिन एवं पब्लिक रिलेशन सचिव पद पर शुभम कपूर, ग्रुप सचिव को चयन के लिए ग्रुप के सदस्यों की अलग अलग बैठक हुई, जिसमें ग्रुप के सदस्यों द्वारा अपने अपने ग्रुप का सचिव का सर्वसम्मति से किया.आयरन एंड स्टील मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप के सचिव पद पर अनूप गुप्ता,
सीमेंट रिफेक्टरीज मिनरल्स एंड माइनिंग ग्रुप के सचिव पद पर विशाल जोशी,
फाउंड्री फेब्रिकेशन एवं इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज के सचिव पद पर सिद्धार्थ कोचर,
केमिकल रिजिंस एंड एलाइड इंडस्ट्रीज ग्रुप के सचिव पद पर दीपक मोदी,
टेक्सटाइल ग्रुप के सचिव पद पर प्रभाकर गोयल,
राजगांगपुर चैप्टर ग्रुप के सचिव पद पर कमल अग्रवाल तथा
ट्रेड कॉमर्स एंड ग्रोसरी ग्रुप के सचिव पद पद पर नरेश अग्रवाल ( चावल वाले) का चयन हुआ, रिक्त पड़े तीन कार्यकारिणी सदस्यों के पद पर जसविंदर सिंह ( गोल्डी),
मिलन मोदी व राजेन्द्र बंसल का मनोनयन हुआ.चैंबर की पहली बैठक में 31 सदस्यीय पूर्णांग कमेटी की घोषणा की गई.इसके साथ ही चार विशेष आमंत्रित सदस्यों 31आमंत्रित सदस्यों की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है.31 आमंत्रित सदस्यों में पवन अग्रवाल,दिलीप महापात्र,गुरमीत सिंह,ललित गुरूवारा, राजेश गर्ग,हरिओम बंसल,कांति लाल कोठारी,नरेश अग्रवाल, ओपी गुप्ता,नीरज अग्रवाल,संजय पोद्दार,तरसेम गोयल,नितेश पारिख,प्रवीण जैन,विनीत संघवी,राम मेहेर शर्मा,ललित कयाल, दौलत अग्रवाल,मनोज जैन, रमेश अग्रवाल,नीम जैन,राजेश महापात्र, शैलेंद्र महंती,सनत प्रधान,नितिन खेतान,आर आर केडिया,अमित बांका,मोहित जखोडिया,
विश्वास अग्रवाल,रणजीत सिंह सलूजा व उदय राजगढ़िया आदि शामिल हैं. चैम्बर की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक में जहां सभी गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया. वहीं कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई और सबके सहयोग से चैंबर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का नई कार्यकारिणी ने संकल्प लिया.
ज्ञात हो कि राउरकेला चैम्बर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नई चुनी हुई कमेटी ने बुधवार को ही पदभार संभाल लिया था।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष शुभ पटनायक,महासचिव सुनील कयाल, उपाध्यक्ष नरेश आर्या ने क्रमशः प्रवीण गर्ग,आलोक लोसलका, प्रभात टिबरेवाल से पदभार ग्रहण करने की औपचारिकता निभाई थी।इसी तरह ग्रुप सेक्रेटरी से लेकर नवनिर्वाचित ई सी मेम्बरों ने पदभार ग्रहण किया.
इस मौके पर चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने नई कार्यकारिणी को चैम्बर के लेखा जोखा से जुड़े दस्तावेज से लेकर बैंक पासबुक, चेकबुक तथा चैंबर भवन में उपलब्ध सामानों के सूची सौपने की औपचारिकता निभाई. नये अध्यक्ष शुभ पटनायक ने सबों के प्रति आभार जताया.
पदभार ग्रहण समारोह में नई व पुरानी कमेटी के पदाधिकारियों में शुभ पटनायक, प्रवीण गर्ग,सुनील कयाल,नरेश आर्या, प्रभात टिबरेवाल, मनोज अग्रवाल, विश्वनाथ दे,संतोष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष गोपाल बगड़िया, ब्रिज मोहन अग्रवाल, दिन दयाल अग्रवाल, संतोष पारीक,पीसी नायक,सजन अग्रवाल, अनुपम दोषी,गौरी शंकर अग्रवाल, के के पोद्दार ,रामोतार अग्रवाल आदि शामिल हुए.
राउरकेला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नई कमेटी के ग्रुप सचिव में वित्त सचिव संतोष अग्रवाल,रेलवे सचिव ऋषि आर्या,सिविक विभाग के सचिव मनोज रतेरिया,जनरल इंडस्ट्री सेक्रेटरी संदीप गौतम,सेक्रेटरी आयरनएंड स्टील विकास कुमार मित्तल,सेक्रेटरी इलेट्रिक एंड हार्डवेयर निखिल राजगढ़िया,ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी अब्दुल सलीम,सेक्रेटरी ऑटोमोबाइल, सायकल, स्टेशनरी अभय अग्रवाल,सेक्रेटरी आईटी एंड एलायड सर्विस प्रमोद कुमार नतुल्य, बैंकिंग व लॉ सचिव पद मनीष मोदी,ईसी मेम्बर अरुण रतेरिया, पवन बगड़िया व गुरिन्दर सिंह ने पदभार ग्रहण समारोह में शामिल हो कर अपना अपना पद संभाल लिया था।