नेशनल वुमन्स पार्टी लोकसभा चुनाव में राजस्थान में 13 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को उतारेगी


नेशनल वुमन्स पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में राजस्थान की 13 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को चुनाव में उतारने का फैसला किया है. नेशनल वुमन्स पार्टी की अध्यक्ष डॉ. श्वेता शेट्टी ने बताया कि पार्टी राज्य और राष्ट्रीय राजनीति में महिलाओं की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोकसभा चुनाव में 283 महिला उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारेगी. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी हैदराबाद में 2012 में पंजीकृत हुई थी और अभी तक दक्षिण भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात और दिल्ली में 7 लाख लोग इस पार्टी से जुड़ चुके हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी का मुख्यालय हैदराबाद और नई दिल्ली में है.

पेशे से डॉक्टर शेट्टी ने बताया कि पार्टी राजस्थान में सभी 25 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. इनमें से 13 सीटों पर महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा तो वहीं अन्य सीटों पर यदि उपयुक्त पुरुष उम्मीदवार मिलेगा तो पार्टी उसका स्वागत करेगी. उन्होंने बताया कि अजमेर, बांसवाडा, भरतपुर, चूरू, श्रीगंगानगर, जयपुर (ग्रामीण), जयपुर, जोधपुर, उदयपुर,कोटा,नागौर,राजसमंद, टोंक, सवाई माधोपुर सीटों पर महिलाओं की जनसंख्या में वृद्वि होने के कारण पार्टी ने इन सीटों पर महिला उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय लिया है.

उन्होंने बताया कि महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 13 सीटों पर महिला प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा. अन्य सीटों पर पुरुष प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा. उन्होंने बताया कि राजस्थान एक बड़ा राज्य है और यहां राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और लैंगिक असमानताओं को दूर करने के उद्देश्य से शनिवार को जयपुर में राजस्थान इकाई का शुभारंभ किया गया है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *