World Test Championship final; Team India will wear the test jersey of the 90s to take on WTC) final against New Zealand England and Australia Ravindra Jadeja | टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दिखाई जर्सी की झलक, लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भी रेट्रो जर्सी इस्तेमाल हो रही
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- World Test Championship Final; Team India Will Wear The Test Jersey Of The 90s To Take On WTC) Final Against New Zealand England And Australia Ravindra Jadeja
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नई जर्सी में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (बाएं)। अजहर और सचिन की तस्वीर 1989 की है। भारतीय खिलाड़ी 80 के दशक के आखिर में और 90 के दशक की शुरुआत में वी-शेप कॉलर वाला स्वेटर पहनते थे।
बीते जमाने की जर्सी के प्रति टीम इंडिया का झुकाव दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारतीय टीम ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में 1992 वर्ल्ड कप जैसी रेट्रो जर्सी को पहनना शुरू किया। अब यह सिलसिला टेस्ट क्रिकेट तक पहुंच गया है। भारतीय खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 से 22 जून तक होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी 90 के दशक जैसी जर्सी में उतरेंगे। टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शनिवार को इस जर्सी की झलक दिखलाई। जडेजा ने जो स्वेटर पहन रखा है उसका गला वी शेप में नीले कलर का है। 90 के दशक में भी भारतीय खिलाड़ी इसी तरह का स्वेटर पहनते थे।
मुंबई में 19 मई से खिलाड़ी क्वारैंटाइन हैं
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के साथ अगस्त-सितंबर में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चयनित सभी भारतीय खिलाड़ी 19 मई से मुंबई में क्वारैंटाइन है। खिलाड़ियों की नियमित तौर पर कोरोना की जांच की जा रही है। टीम इंडिया 2 जून को चार्टर्ड प्लेन से इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। पुरुष टीम के साथ महिला टीम भी इंग्लैंड में एक टेस्ट सहित वनडे और टी-20 सीरीज के लिए जाएगी।
लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भारतीय टीम की ताजा जर्सी में कप्तान विराट कोहली।
इंजरी के बाद जडेजा का पहला टेस्ट होगा
अगर जडेजा को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के प्लेइंग 11 में जगह मिलती है तो यह ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उनका पहला टेस्ट मैच होगा। जडेजा दिसंबर-2020 में ऑस्ट्रेलिया में चार मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में चोटिल हो गए थे। चोट की वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथ मैच में नहीं खेल पाए थे। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में भी वे टीम से बाहर थे। जडेजा ने IPLके 14 वें सीजन में चोट के बाद वापसी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने IPL-2021 के 7 मैचों में 131 रन बनाने के साथ ही 6 विकेट भी लिए।