UP news: sp president akhilesh yadav latest news update: अखिलेश यादव लेटेस्‍ट न्‍यूज अपडेट

लखनऊ
बलिया और गाजीपुर जिलों में गंगा नदी में कई शव मिलने की घटना पर अखिलेश यादव ने सरकार से जवाबदेही तय करने की मांग की है। समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष ने सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह जनता की उम्‍मीदों पर खरी नहीं उतरी।

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘गंगा नदी में पाये जाने वाले शव एक आंकड़ा भर नहीं हैं, ये शव किसी के पिता, माता, भाई, बहन के हैं। यह सरकार की जवाबदेही है जो लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है।’

हाल ही में बलिया और गाजीपुर में गंगा नदी में कई शव बहते पाए गए थे। स्थानीय प्रशासन ने शव मिलने की बात स्वीकार की थी लेकिन कितने शव पाए गए इस बात की जानकारी नहीं दी। हालांकि बलिया के स्थानीय लोगों ने दावा किया था कि यहां पचास से अधिक शव मिलेथे।

एक दूसरे ट्वीट में अखिलेश ने कहा, ‘मैं ब्रिटिश असोसिएशन ऑफ फिजीशियन ऑफ इंडिया ओरिजिन को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने दान में 122 वेंटीलेटर और 95 आक्सीजन कंसन्‍ट्रेटर दिए। यह एक बात और याद दिलाती है कि हम सब एक हैं। ब्रिटिश असोसिएशन ऑफ फिजीशियन ऑफ इंडिया ओरिजिन को दिल से धन्यवाद।’

Akhilesh Yadav news: गंगा में बहते शव... अखिलेश बोले- यह सरकार की जवाबदेही जो जनता की उम्‍मीदों पर खरी नहीं उतरी

Akhilesh Yadav news: गंगा में बहते शव… अखिलेश बोले- यह सरकार की जवाबदेही जो जनता की उम्‍मीदों पर खरी नहीं उतरी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *