Bank of Baroda starting Positive Pay System from 1st June to offer protection against cheque fraud | Bank of Baroda: 1 जून से बदल जाएंगे Cheque Payment को लेकर नियम, कस्टमर्स को हो सकती है परेशानी

नई दिल्ली: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने हाल ही में अपने कस्टमर्स के लिए नया नोटिफिकेशन (New Notification) जारी किया है. इसके अनुसार, अगले महीने की शुरुआत से चेक पेमेंट (Cheque Payment) के नियमों में बदलाव होने जा रहा है. 

पॉजिटिव पे कंफर्मेशन होगा लागू

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जानकारी साझा करते हुए बताया कि, ‘1 जून से बैंक पॉजिटिव पे कंफर्मेशन (Positive pay confirmation) को अनिवार्य करने जा रहा है. इसके तहत अगर 2 लाख से ज्यादा की पेमेंट चेक के जरिए की जाती है तो कस्टमर को दोबारा कंफर्मेशन करना होगा. इस प्रोसेस के कंप्लीट होने पर ही ट्रांजैक्शन पूरा हो पाएगा. वरना चेक केंसिल हो जाएगा.’

चेक पेमेंट को दो बार कराना होगा कन्फर्म

बैंक की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 50 हजार से ज्यादा वैल्यू की चेक के लिए बैंक की तरफ से कंफर्मेशन किया जा सकता है. ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ब्रांच फोन कर या 8422009988 पर SMS कर कंफर्मेशन दे सकते हैं. इसके लिए बेनिफिशियरी का नाम, अमाउंट (रुपये में) , चेक की तारीख, अमाउंट नंबर्स में, खाता संख्या और चेक नंबर की जानकारी शेयर करना जरूरी है.

चेक फ्रॉड केस कम करने में मिलेगी मदद

रिजर्व बैंक (RBI) के आदेशानुसार, चेक पेमेंट के दौरान होने वाले फ्रॉड (Bank Cheque Fraud) पर लगाम कसने के मकसद से BOB ने 1 जनवरी 2021 को सेंट्रलाइज्ड पॉजिटिव पे सिस्टम यानी CPPS को इंट्रोड्यूस किया है. ग्राहकों के फायदे के लिए अब बैंक इसे लागू करने जा रहा है. इसलिए बैंक ने कस्टमर्स से अपील की है कि वे हाई वैल्यू चेक ट्रांजैक्शन को लेकर बैंक को पहले ही बेनिफिशियरी संबंधी जानकारी दे दें. इससे बैंक क्लियरिंग के समय ग्राहक से दोबारा कंनर्मेशन नहीं लेगा.

LIVE TV

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *