सीरम के प्रमुख अदार पूनावाला ने दी सफाई: adar poonawala claarifies on allegation of vaccine export; अदार पूनावाली की सीरम ने बनाई है कोविशील्ड

नई दिल्ली
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के प्रमुख अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने अपने देश के लोगों की अनदेखी कर दूसरे देशों को वैक्सीन निर्यात करने के आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने इस बारे में मंगलवार को सफाई पेश की। पूनावाला ने कहा कि उन्होंने कभी देश के लोगों के हितों की अनदेखी कर वैक्सीन का निर्यात नहीं किया। सीरम ने कोविशील्ड बनाई है। सीरम वैक्सीन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है।

अदार पूनावाला की कंपनी सीरम इंस्टीच्यूट को डब्ल्यूएचओ ने क्या दिलाई याद, जानें
इस बारे में एसआईआई ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया है, “हम एक बार फिर यह कहना चाहते हैं कि हमने कभी भारतीय लोगों के हितों की अनदेखी कर वैक्सीन का निर्यात नहीं किया। हम देश में टीकाकरण अभियान में सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम इसके लिए हर संभव कोशिश करेंगे।”

पूनावाला ने यह भी कहा कि भारत बहुत ज्यादा आबादी वाला देश है। इसलिए यहां दो और तीन महीने में टीकाकरण अभियान पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कंपनी कोवैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने की कोशिशें जारी रखेंगी। उन्होंने कहा कि सीरम इस साल के अंत तक दूसरे देशों को वैक्सीन का निर्यात शुरू करेगी।

Corona Vaccine: महाराष्ट्र को हर महीने मिलेंगे कोविशील्ड के डेढ़ करोड़ टीके, ठाकरे को सीरम ने दिया आश्वासन
सीरम का मुख्यालय पुणे में है। भारत में जिन दो वैक्सीन को सबसे पहले मंजूरी मिली थी, उसमें सीरम की कोविशील्ड शामिल थी। कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के बाद भारत ने वैक्सीन का निर्यात एक महीने पहले रोक दिया था। अब तक भारत दूसरे देशों को वैक्सीन की 6.6 करोड़ डोज भेज चुका है। जिन देशों को भारत ने वैक्सीन दी है, उनमें बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका और कुछ अफ्रीकी देश शामिल हैं.

अदार पूनावला को धमकी देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *