Bhopal News In Hindi : BJP MLA Karan Singh Verma said- 85 to 90 crore people in the country suffer from corona, industries are closed, hospitals are being built, money is going there | भाजपा विधायक करण सिंह वर्मा ने कहा- देश में 85 से 90 करोड़ लोग कोरोना से पीड़ित, उद्योग बंद हैं, अस्पताल बन रहे हैं, पैसा वहीं जा रहा है

  • मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर के इछावर विधायक हैं करण सिंह वर्मा, एक कार्यक्रम में ग्रामीणों से बोले
  • विधायक के बाउंड्री वाल के भूमिपूजन के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग

दैनिक भास्कर

Jun 14, 2020, 02:10 PM IST

सीहोर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृहजिले की इछावर विधानसभा से भाजपा विधायक पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने ग्रामीणों को बेतुकी दलील दे डाली। वह शनिवार को क्षेत्र के एक गांव भाऊं में बाउंड्री वाल के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहाकि देश में कोरोना से पीड़ित लोग 85 से 90 करोड़ हैं और महामारी है, जिससे सब लोग लड़ रहे हैं।  

मुख्यमंत्री निवेदन कर रहे हैं, प्रधानमंत्री निवेदन कर रहे है। पांच फीट की दूरी बनाकर रहें। यह महामारी है चीन से आई है, इससे देश में 85-90 करोड़ लोग पीड़ित हो चुके हैं। अभी पैसा उसमें जा रहा है। अस्पताल बन रहे हैं, उधोग बंद है। पैसा कही से नही आ रहा है, लेकिन सब मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री की ओर देख रहे हैं। 

सीहोर के एक गांव में हुए भूमिपूजन कार्यक्रम में उमड़ी सैकड़ों लोगों की भीड़।  

भूमि पूजन में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग भूले 
जिले की इछावर से भाजपा के विधायक करण सिंह वर्मा शनिवार की शाम को ग्राम भाऊं में बाउंड्री वाला निर्माण कार्य का भूमि पूजन करने पहुंचे थे, यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाई गई, किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *