At Miss Universe pageant Myanmar s contestant pleads our people are dying – मिस यूनिवर्स के मंच पर म्यांमार की सुंदरी ने कहा

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में म्यांमार की प्रतिभागी ने अपने देश में सेना के अत्याचार का मुद्दा उठाकर पूरी दुनिया का ध्यान इस ओर खींचा है। म्यांमार की प्रतिभागी थुजार विंट ल्विन ने दुनिया से अपील की कि उनके देश में सेना की ओर से किए गए तख्तापलट और क्रूरता के खिलाफ आवाज उठाई जाए। 1 फरवरी को तख्तापलट के बाद से यहां सुरक्षाबलों ने सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को मार गिराया है।

फ्लोरिडा के सेमिनोले हार्ड रॉक होटल एंड कसिनो में आयोजित प्रतियोगिता में ”प्रे फॉर म्यांमार” का पोस्टर हाथ में लेकर पहुंचीं थुजार विंट ने एक वीडियो संदेश के जरिए कहा, ”हमारे लोग मर रहे हैं और हर दिन सेना उन्हें गोली मार रही है।” प्रतियोगिता के फाइनल में उन्होंने कहा, ”मैं सभी से गुजारिश करती हूं कि म्यांमार को लेकर आवाज उठाएं। मिस यूनिवर्स म्यांमार के रूप में तख्तापलट के बाद से जितना संभव है मैं आवाज उठा रही हूं।” थुजार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के अंतिम दौर तक नहीं पहुंच सकीं, लेकिन उन्होंने बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का अवार्ड जीता।

म्यांमार सेना (जुंटा) के प्रवक्ता की ओर से अभी इस पर प्रतिक्रिया नहीं आई है। थुजार विंट उन दर्जनों सेलिब्रिटीज में शामिल हैं जिन्होंने तख्तापलट का खुलकर विरोध किया है। सेना ने 1 फरवरी को यहां निर्वाचित नेताओं को जेल में डालकर सत्ता में कब्जा जमा लिया था। तब से अब तक कम से कम 790 लोग सुरक्षाकर्मियों की गोली से मारे जा चुके हैं। असिस्टेंस असोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स एक्टिविस्ट ग्रुप के मुताबिक, 5 हजार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से करीब 4 हजार अब भी हिरासत में हैं। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *