Coronavirus Covid 19 Cases Today In India Live Updates News On May 12th 2021 – India Coronavirus Live: गुजरात के एक अस्पताल में लगी आग, आईसीयू वार्ड में 70 से ज्यादा मरीज भर्ती
09:17 AM, 12-May-2021
2-18 साल के बच्चों के क्लीनिकल ट्रायल के लिए कोवैक्सीन को मंजूरी
Subject Expert Committee (SEC) gives nod to Bharat Biotech’s Covaxin for phase 2 and 3 human clinical trials on 2 to 18-year-olds: Sources#COVID19 pic.twitter.com/0FD1y3IGYh
— ANI (@ANI) May 12, 2021
09:00 AM, 12-May-2021
उत्तराखंड को मिली 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन
Uttarakhand: Chief Minister Tirath Singh Rawat dispatched 80 MT of oxygen, sent by the central government, through the Oxygen Express at various stations in the state at the railway station at Harrawala. He said that this oxygen will be sent to Garhwal Division & Kumaon Division. pic.twitter.com/KWPKc1Pyln
— ANI (@ANI) May 12, 2021
08:49 AM, 12-May-2021
गुजरात: एक अस्पताल में लगी आग, आईसीयू वार्ड में 70 मरीज भर्ती
कोरोना काल के दौरान अस्पतालों में आग लगने का सिलसिला जारी है। अब गुजरात के भावनगर स्थित जनरेशन अस्पताल में आग लग गई। ऐसा बताया जा रहा है कि ये आग तीसरी मंजिल पर लगी है, जहां आईसीयू बेड थे। जिस समय ये आग लगी, उस दौरान आईसीयू वार्ड में 70 से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा था। हालांकि सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अस्पताल प्रशासन ने आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट को कारण बताया है। हालांकि कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
08:30 AM, 12-May-2021
मध्यप्रदेश: पुलिस ने शहडोल में एक नर्स और दो लैब टेक्निशियन को किया गिरफ्तार
Madhya Pradesh: A nurse & 2 lab technicians of a medical college in Shahdol arrested for black marketing of Remdesivir injections
“We also arrested a pharmacy store owner. Six injections, mobile phones & over Rs 6 lakhs cash recovered from their possession,” said police(11.05) pic.twitter.com/i7U81xeBS2
— ANI (@ANI) May 12, 2021
07:59 AM, 12-May-2021
महुआ मोइत्रा ने नदियों में बहते शवों पर सरकार को घेरा
Dozens of bodies dumped in rivers in UP/Bihar – independent India never seen such a sight.
₹20,000cr Central Vista money can buy 13,300 electric crematorium furnaces
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) May 11, 2021
07:50 AM, 12-May-2021
Corona Live: गुजरात के एक अस्पताल में लगी आग, आईसीयू वार्ड में 70 से ज्यादा मरीज भर्ती
देश में कोरोना वायरस का कोहराम अभी भी जारी है। पिछले तीन दिनों से भले ही कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट आ रही हो लेकिन मौत के आंकड़ों पर कोई लगाम नहीं लग रही है। पिछले 24 घंटे में देश में रिकॉर्ड तोड़ 4208 मौत दर्ज की गई हैं। वहीं देश में 533 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है। सरकार ने आरटी-पीसीआर से ज्यादा रैपिड एंटीजन टेस्ट करने पर जोर डालने को कहा है। इससे ज्यादा टेस्टिंग होगा और जल्द लोगों को आइसोलेट किया जाएगा, जिससे कोरोना की संक्रमण चेन रोकने में मदद मिलेगी। इसके अलावा विदेशों से आने वाली मदद लगातार जारी है। वहीं विदेशों से आ रही सहायता अब राज्यों को दी जा रही है। इस बीच रेमडेसिविर, ऑक्सीजन सिलिंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।