Assam earthquake shivered for the 18th time in the last 24 hours, the panic so much in people | पिछले 24 घंटे में 18वीं बार कांपी असम की धरती, दहशत इतनी कि जरा से झटके में लोग घर से बाहर निकल रहे
- Hindi News
- National
- Assam Earthquake Shivered For The 18th Time In The Last 24 Hours, The Panic So Much In People
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दिसपुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
असम में बुधवार को आए भूकंप के झटके के बाद कई बिल्डिगों को नुकसान पहुंचा है। तस्वीर गुवाहटी की है।
बुधवार को असम में आए भूकंप का बाद से यहां लगातार दहशत का माहौल है। पिछले 24 घंटे में पूर्वोत्तर स्थित इस राज्य की धरती 18 बार कांपी है। साइंटिफिक स्टडी के मुताबिक, भूकंप के बाद भी कई तरह के शॉक आते रहते हैं। इस तरह का असर राज्य के शोणितपुर जिला के ढेकियाजुली में भी देखने को मिला।
यहां 28 अप्रैल की सुबह 7.51 मिनट पर 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था। तब से यहां रुक रूक कर झटके महसूस किए जा रहे हैं। अबतक 4.7 और 4.6 तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं। वहीं, कई जगह पर 3 तीव्रता पर भी झटके महसूस किए गए हैं।
23 घंटे बाद भी महसूस किए जा रहे झटके
28 अप्रैल को 7.15 मिनट से गुरूवार 7.13 मिनट तक यहां भूकंप के झटकों का सिलसिला रहा। इस दौरान 18 बार झटके महसूस किए गए। यहां दहशत के माहौल का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जरा से झटके में लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। यहां पहले झटके का एपिसेंटर शोणितपुर जिले में ही दर्ज किया गया था।
सिस्मोलॉजी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पहले भूकंप के बाद 08.13 मिनट पर 4.0, 8.25 मिनट पर 3.6, 8.44 मिनट पर 3.6, 10.05 मिनट पर 3.2 , 10.39 मिनट पर 3.4, 12.32 मिनट पर 2.9, 14.34 मिनट पर 3.4, 15.55 मिनट पर 2.9, 17.39 मिनट पर 3.0 और 21.38 मिनट पर 2.8 तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं।
वहीं, 29 अप्रैल को यहां 00.24 मिनट पर 2.6 , 01.10 मिनट पर 2.9, 01.20 मिनट पर 4.6, 01.41 मिनट पर 2.3, 01.52 मिनट पर 2.7, 02.38 मिनट पर 2.7 , 07.13 मिनट पर 3.1 दर्ज किया है।
असम के आसपास के राज्यों में भूकंप के असर
असम में आए भूकंप के बाद पूर्वोत्तर के अरुणाचल प्रदेश, मेघालय में भूकंप का असर हुआ है। असम में भूकंप से कुछ लोगों के घायल हुए हैं। यहां कई बिल्डिंगों की भी नुकसान हुआ है। बिल्डिंग में काफी बड़ी दरार देखने को मिली है।