Delhi Coronavirus; High Court On Black-marketing Of Remdesivir Injection And Oxygen Cylinders | हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन कंपनियों से कहा- आप गिद्ध मत बनिए; जमाखोरी न रोक पाने पर राज्य सरकार को भी फटकार

  • Hindi News
  • National
  • Delhi Coronavirus; High Court On Black marketing Of Remdesivir Injection And Oxygen Cylinders

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

एक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली में ऑक्सीजन के संकट के बीच इसकी कालाबाजारी को लेकर हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि कुछ सौ रुपए के ऑक्सीजन सिलेंडर लाखों रुपए में बेचे जा रहे हैं। कोर्ट ने पेश हुई ऑक्सीजन बनाने वाली एक कंपनी से कहा, ‘यह गिद्धों की तरह बर्ताव करने का समय नहीं है।’

हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार के रवैये पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि हर तरफ से सिर्फ गड़बड़ी है और आप उसे ठीक करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। आप दिल्ली में सरकार चला रहे हैं। हालात सुधारने की जिम्मेदारी भी आपकी है।

कोर्ट ने मीटिंग कर हल निकालने को कहा था
ऑक्सीजन संकट को लेकर दिल्ली के कई प्राइवेट अस्पतालों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसी मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली सरकार समेत अस्पतालों और ऑक्जीजन सप्लायर्स को बैठक कर परेशानियां दूर करने का निर्देश दिया था।

कालाबाजारी करने वालों के प्लांट अपने कब्जे में ले सरकार
कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि आपके पास एक्शन लेने का पॉवर है। जो लोग ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे हैं, सरकार उनके प्लांट्स का अधिग्रहण करे। इस पर दिल्ली के मुख्य सचिव ने बताया कि दिल्ली में पहुंचने वाले सभी ऑक्सीजन टैंकर का ब्यौरा मांगा गया है। इसके आधार पर तीन दिन के लिए ऑक्सीजन का कोटा तय किया जाएगा।

दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी के बीच कई जगह इसकी कालाबाजारी और जमाखोरी की शिकायत मिल रही है।

दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी के बीच कई जगह इसकी कालाबाजारी और जमाखोरी की शिकायत मिल रही है।

दिल्ली सरकार ने शाम तक ऑर्डर जारी करने की बात कही
दिल्ली हाईकोर्ट में अस्पतालों में ऑक्सीजन न मिल पाने के मुद्दे पर मंगलवार को सुनवाई हुई। दिल्ली के निजी अस्पतालों ने मरीजों के लिए ऑक्जीजन उपलब्ध न होने की बात कहकर कोर्ट से दखल देने की मांग की। हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा, तो दिल्ली सरकार ने कहा कि ऑक्सीजन आवंटन को लेकर आज शाम तक ही ऑर्डर पास किया जाएगा। इसमें ऑक्सीजन मंगाने वाले अस्पतालों को पता रहेगा कि उन्हें कहां से सप्लाई की जा रही है

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *