Harbhajan Singh is setting up a mobile Covid-19 testing laboratory in Pune; Harbhajan Singh Mobile Covid-Testing Lab: हरभजन सिंह का बड़ा ऐलान, मोबाइल कोविड टेस्ट लैब की शुरुआत करेंगे
पुणे
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) महामारी कोरोना वायरस की बेहद नाजुक स्थिति में सहायता के लिए आगे आए हैं। वह पुणे में एक मोबाइल कोविड-19 टेस्टिंग लैब की शुरुआत कर रहे हैं, जो शनिवार से चालू हो जाएगी। इसका ऐलान भज्जी ने ट्विटर पर किया।
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) महामारी कोरोना वायरस की बेहद नाजुक स्थिति में सहायता के लिए आगे आए हैं। वह पुणे में एक मोबाइल कोविड-19 टेस्टिंग लैब की शुरुआत कर रहे हैं, जो शनिवार से चालू हो जाएगी। इसका ऐलान भज्जी ने ट्विटर पर किया।
रिपोर्ट के अनुसार, लैब जगह-जगह जाकर एक दिन में 1500 सैंपल एकत्रित करेगी, जिसमें आरटी-पीसीआर टेस्ट के परिणाम घंटे घंटों में दे दिए जायेंगे। इस मदद से कोरोना टेस्ट करने में तेजी आएगी और हम इस आपातकाल में अपना अहम योगदान दे पाएंगे। इसमें लोगो के टेस्ट फ्री में, तो कुछ लोगों से 500 रुपए भी चार्ज किए जाएंगे।