lokesh rahul breaks virat kohli record: lokesh rahul ne complete kiye 5000 runs: लोकेश राहुल ने टी20 में पूरे किए 5000 रन

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के अपने चौथे मैच में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। बुधवार को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह सिर्फ चार रन बनाकर पविलियन लौट गए। हालांकि इस दौरान उन्होंने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली।

राहुल पारी के चौथे ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए। उनके नाम अब 156 मैचों में 5003 रन हैं। उन्होंने करीब 42 के औसत से रन बनाए हैं। उनके नाम 41 हाफ सेंचुरी बनाई हैं। वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले 12वें भारतीय हं। अब वह विराट कोहली के क्लब में शामिल हो गए हैं जो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं।

राहुल हालांकि इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले भारतीय हैं। क्रिस गेल के बाद वह यहां पहुंचने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर हैं। गेल सिर्फ 132 पारियों में यहां पहुंचे थे। राहुल ने 143वीं पारी में 5000 रन पूरे किए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श (144) को पीछे छोड़ा। वहीं विराट कोहली ने 167 पारियों में यह रेकॉर्ड बनाया था।

राहुल ने आईपीएल में 44.57 के औसत से 2808 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम दो सेंचुरी और 23 हाफ सेंचुरी बनाई हैं। उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया है। भारतीय टीम के लिए 49 मैचों में 39.92 के औसत से उन्होने 1557 रन बनाए हैं। बाकी 638 रन उन्होंने घरेलू टूर्नमेंट खेलते हुए कर्नाटक की ओर से बनाए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *