imran pratapgarhi mukhtar ansari viral video: mukhtar ansari and congress leader imran pratapgarhi viral video : मुख्तार अंसारी पर पुराना वीडियो वायरल, कौन हैं इमरान प्रतापगढ़ी जानें

हाइलाइट्स:

  • मुख्तार अंसारी पर कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी का वीडियो वायरल
  • चर्चित शायर हैं इमरान, मंच से मुख्तार अंसारी की तारीफ में पढ़ी कविता
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 2017 का बताया जा रहा है
  • 2019 लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद से कांग्रेस टिकट पर लड़े थे इमरान

लखनऊ
बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और कांग्रेस का ‘रिश्ता’ क्या कहलाता है? इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई बार जंग छिड़ी। आरोप लगे कि कांग्रेस एक माफिया सरगना को संरक्षण दे रही है। यह भी आरोप लगे कि पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने मुख्तार को यूपी की जेल भेजने से रोकने के लिए कानून की किताबें खंगाल डालीं। इन सबके बीच कांग्रेस के एक नेता और शायर इमरान प्रतापगढ़ी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह मुख्तार अंसारी की तारीफ में कविता पढ़ते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो किसी कवि सम्मेलन का लग रहा है। वायरल हो रही क्लिपिंग में कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी मुख्तार की तारीफ में कह रहे हैं, ‘कल भी सब पर भारी था मैं आज भी सब पर भारी हूं। बच्चा-बच्चा चीख रहा है मैं मुख्तार अंसारी हूं।’

Imran Pratapgarhi Viral Video: कांग्रेस नेता और शायर इमरान प्रतापगढ़ी का पुराना ‘मुख्तार प्रेम’, 2017 का ये वीडियो वायरल

mukhtar ansari news : बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी पर लखनऊ से रखी जा रही निगरानी, हर चप्पे पर पैनी नजर
बताया जा रहा है कि यह वीडियो 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले का है। चुनाव में मुख्तार अंसारी मऊ विधानसभा सीट से बतौर बीएसपी कैंडिडेट उतरा था। इस वीडियो में प्रतापगढ़ी के बगल में मुख्तार का छोटा बेटा उमर अंसारी नजर आ रहा है। बता दें कि चुनाव में मुख्तार अंसारी ने लगातार पांचवीं बार मऊ सीट से जीत दर्ज की थी।

प्रतापगढ़ी बोले- तब तो राजनीति में भी नहीं था
इस मामले में एनबीटी ऑनलाइन ने कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी की प्रतिक्रिया जाननी चाही। अपनी सफाई में प्रतापगढ़ी ने कहा, ‘वो तो बड़ा पुराना वीडियो है, तब मैं राजनीति में नहीं था। मऊ में एक कवि सम्मेलन में गया था। मऊ के परिप्रेक्ष्य में पंक्तियां पढ़ दी होंगीं।’ एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में उन्होंने यूपी सरकार पर कोरोना और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर फेल होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘ सरकार से जुड़े लोग चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। कोविड के रोज लखनऊ में हजारों केस आ रहे हैं। शवगृह और कब्रिस्तान छोटे पड़ जा रहे हैं। ऐसे में ये मुद्दों से भटकाना है और भटकाने के लिए बीजेपी को मोहरा चाहिए होता है।’

भगवान राम का वनवास भी 14 साल का ही था…मुख्तार से लोहा लेने वाले पुलिस अधिकारी का दर्द

कौन हैं इमरान प्रतापगढ़ी
मोहम्मद इमरान प्रतापगढ़ी शेरो-शायरी की दुनिया में चर्चित शख्सियत हैं। 1987 में यूपी के प्रतापगढ़ में पैदा हुए युवा शायर इमरान अक्सर मुशायरों के मंच से समां बांधते नजर आते हैं। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले इमरान ने 2008 में मुशायरों में हिस्सा लेना शुरू किया। उनकी नज्म ‘मदरसा’ और ‘हां मैं कश्मीर हूं’ काफी मशहूर हुई। सोशल मीडिया पर भी इमरान के काफी फॉलोअर हैं। सत्ता विरोधी शायरी करने वालों में इमरान प्रतापगढ़ी की गिनती होती है।

Mukhtar Ansari History Sheet: राजेंद्र सिंह से कृष्णानंद राय…32 साल में 302 के 18 केस, पढ़ें मुख्तार अंसारी की पूरी क्राइम कुंडली HS-16B

Yogi on Mukhtar Ansari: लौटकर मुख्तार यूपी आया, इशारों में बोले योगी- ‘दृश्य तो आपने देखा होगा’

मार्च 2016 में यूपी की अखिलेश यादव सरकार ने महज 28 साल की उम्र में इमरान को यश भारती सम्मान से नवाजा था। सितंबर 2019 में महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें मराठवाड़ा रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया था। इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने पर एक बार प्रतापगढ़ी ने शायरी के जरिए आलोचना करते हुए कहा था, ‘तुम्हारे पहले बोला है, तुम्हारे बाद बोलेंगे, तुम्हारे फैसले बिल्कुल हैं बेबुनियाद बोलेंगे…भले ही नाम कागज से मिटा दो दिल पे लिखा है, इलाहाबाद बोला था इलाहाबाद बोलेंगे।’

Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी पर बोले अखिलेश, ‘यूपी में इंसाफ नामुमकिन’, डेप्युटी सीएम दिनेश शर्मा ने दिया जवाब

बुलेटप्रूफ जैकेट में बांदा जेल पहुंचा मुख्तार अंसारी

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रतापगढ़ी ने कांग्रेस पार्टी जॉइन की। चुनाव में उन्हें मुरादाबाद सीट से टिकट मिला। वह समाजवादी पार्टी के डॉक्टर एसटी हसन से चुनाव हार गए। यही नहीं उनकी जमानत भी जब्त हो गई। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ मुरादाबाद में प्रदर्शन के दौरान उन पर धारा 144 तोड़ने का आरोप लगा। इस मामले में जिला प्रशासन ने उन्हें 1 करोड़ 4 लाख का नोटिस भी भेजा था।पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उनको स्टार प्रचारक भी बनाया है।

IMRAN MUKHTAR

इमरान प्रतापगढ़ी और मुख्तार अंसारी (फाइल फोटो)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *