PM Narendra Modi today interacted । Governors and Lieutenant Governors । all States and Union Territories । COVID19 situation | वैक्सीन की कमी नहीं होने दी जाएगी, टीका उत्सव के कारण वैक्सीनेशन का दायरा भी बढ़ा
- Hindi News
- National
- PM Narendra Modi Today Interacted । Governors And Lieutenant Governors । All States And Union Territories । COVID19 Situation
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी से बनी स्थिति को लेकर राज्यपाल और उपराज्यपालों से चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को राज्यपाल और उपराज्यपालों के साथ वीडियो कांफ्रेंस की। इसमें देशभर में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा की गई और कोरोना महामारी से बने हालात पर भी बात हुई। मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार किसी भी राज्य में वैक्सीन की कमी नहीं आने देगी। टीका उत्सव के दौरान वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ा है और नए वैक्सीनेशन सेंटर भी बनाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल जनभागीदारी का एक स्तंभ होता है। उनके सहयोग और मार्गदर्शन से ही राज्यों की परेशानियां हल की जा सकती हैं। मोदी ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी कि राज्यपाल सामाजिक संस्थाओं से अच्छी तरह से जुड़ाव रखते हैं, इसलिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने में भी राज्यपाल सही भूमिका निभा सकते हैं।
बढ़ते कोरोना केस के बाद CBSE बड़ा फैसला
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने बुधवार को CBSE स्टूडेंट्स के लिए बड़ा और जरूरी फैसला किया। सरकार ने 4 मई से शुरू होने वाली 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी और 12वीं की परीक्षा फिलहाल अभी टाल दी है। सरकार 1 जून को 12वीं की परीक्षा पर फैसला करेगी। एग्जाम कराने का फैसला हुआ तो छात्रों को 15 दिन का वक्त दिया जाएगा, यानी परीक्षा 15 जून के बाद ही होगी।
पिछले 24 घंटे में 1.65 लाख से ज्यादा मरीज मिले
देश में मंगलवार को 1.65 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले। 78,875 ठीक हुए और 728 की मौत हो गई। नए मरीजों का आंकड़ा तो हर दिन नई ऊंचाई पर पहुंच ही रहा है, लेकिन पहली बार एक्टिव केस में भी एक लाख से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। मौत का आंकड़ा भी इस साल पहली बार मंगलवार को 1,000 के पार चला गया। पिछले साल महामारी की पहली लहर में सबसे ज्यादा 1,281 मौतें 15 सितंबर को हुई थीं।
कुंभ में सख्ती की तैयारी
कोरोना के कहर के बीच हरिद्वार में चल रहे कुंभ में बुधवार को शाही स्नान के मौके पर 10 लाख से ज्यादा भक्तों ने गंगा में डुबकी लगाई। अब खबर है कि सरकार कुंभ को लेकर सख्त कदम उठाने की तैयारी में है। उत्तराखंड की तीरथ सरकार ने बुधवार को इस पर मंथन किया। प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि भीड़ की वजह से कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन का पालन कुंभ में करवाने में लगातार दिक्कतें आ रही हैं। तीर्थयात्रियों और साधु-संतों में भी लगातार कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ते जा रहा हैं। ऐसे में कुछ सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। कुंभ में यात्रियों और अखाड़ों में साधु-संतों की संख्या सीमित की जा सकती है।