बिजवासन रेलवे स्टेशन के भूखंड का पट्टा होगा, निविदा आमंत्रित – tender will be invited for lease of plot of bijwasan railway station
नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) भारतीय रेल ने दिल्ली में बिजवासन रेलवे स्टेशन की विकास परियोजना के तहत वहां एक भूखंड को मिश्रित-उपयोग के लिए पट्टे पर देने के लिए निविदा आमंत्रित की है।
भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड (आईआरएसडीसी) ने एक बयान में कहा कि इस भूखंड का क्षेत्र 18,000 वर्ग मीटर है। इसे 99 साल के पट्टे पर आवंटित किया जाना है।
इस भूखंड पर अनुमानित 50,233 वर्ग मीटर के बाराबर का निर्माण किया जा सकता है।
आईआरएसडीसी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसके लोहिया ने बताया कि इस भूखंड पर आवासीय परिसर, होटल, खुदरा दुकानें और कार्यालय की जगह, वाणिज्यिक परिसरो और बाजार जैसी सुविधाओं का विकास किया जा सकेगा।
बोली पूर्व बैठक 15 अप्रैल को बुलाई गयी है।
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 मई है।