Delhi CM Arvind Kejriwal says we do not want to put a lockdown amid corona cases rise in capital – दिल्ली में कोरोना बना काल, सीएम अरविंद केजरीवाल बोले
दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलों में वृद्धि जारी है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के नए 10,732 मरीज मिले। कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली में बेकाबू होते हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कुछ पाबंदियां बढ़ा दी है। इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कोरोना से बने हालात से निपटने के लिए अस्पतालों में बेडों की संख्या, वैक्सीनेशन और लॉकडाउन पर बात की।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की स्थिति नवंबर से भी चिंताजनक है। उस समय एक दिन में 8 हजार केस आये थे। अब 10 हजार अधिक केस एक दिन में आ रहा है। इसलिए हमें सतर्क रहना है। घर मे ज्यादा रहना है मास्क लगाना है। उन्होंने कहा कि हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते है। मगर केस बढ़ने के चलते हमे कुछ पबांदी लगाई गई है। ये आप लोगों की सुरक्षा के चलते लगाया गया है। अगर अस्पतालों में बेड कम पड़ने लगेंगे तो लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।
Check the availability of beds on our app before going to hospitals. Occupy beds only if there is an emergency. I am not in favour of lockdown but shortage of beds and failure in hospital management will leave us with no option: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/XhiHloeq6W
— ANI (@ANI) April 11, 2021
सीएम केजरीवाल ने कहा कि उम्र की सीमा को लेकर पाबंदी हटाने की माग की। कही भी टीका लगाने की परमिशन माँगी है। उन्होंने कहा कि इस समय 35 साल से कम वाले ज्यादा संक्रमित हो रहे है। इसलिए सभी को टीका लगाने की मंजूरी दी जानी चाहिए।
केजरीवाल ने कहा कि कई अस्पतालों में बेड नहीं मिलने की शिकायत मेरे पास आई है। बेड के लिए हमने पहले ऐप जारी किया था, उस ऐप की मदद से बेड चेककर अस्पताल जाएं। केजरीवाल ने लोगों से ज्यादा निजी अस्पतालों में भर्ती नहीं होने की अपील की, उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में बेड थोड़े कम होते हैं। लोग सरकारी अस्पतालों मेंकेरीवा जाएं, वो भी तब जब आपको जरूरत हो।