India Vs Australia Ms Dhoni Virat Kohli Bishan Singh Bedi Team India Captaincy Sd | क्या वाकई धोनी के बिना ‘आधे कप्तान’ रह जाते हैं विराट कोहली!

क्या वाकई धोनी के बिना 'आधे कप्तान' रह जाते हैं विराट कोहली!



पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने सोमवार को महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय सीमित ओवरों की टीम का ‘आधा कप्तान’ करार दिया और कहा कि उनकी अनुपस्थिति में विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में असहज नजर आ रहे थे.
धोनी को अंतिम दो वनडे के लिए विश्राम दिया गया है. श्रृंखला अब 2-2 से बराबर है और बुधवार को निर्णायक मैच खेला जाएगा.
बेदी ने पीटीआई से कहा, ‘मैं टिप्पणी करने वाला कौन होता हूं लेकिन हम सभी हैरान थे कि धोनी को विश्राम क्यों दिया गया और कल विकेट के पीछे, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में उनकी अनुपस्थिति खली. वह एक तरह से आधे कप्तान हैं.’
उन्होंने कहा, ‘धोनी अब युवा नहीं होने जा रहा है और वह पहले जैसा फुर्तीला भी नहीं है लेकिन टीम को उनकी जरूरत है. उनकी उपस्थिति से टीम शांतभाव से खेलती है कप्तान को भी उनकी जरूरत महसूस होती है और उनके बिना वह असहज नजर आते हैं. यह अच्छा संकेत नहीं है.’
बेदी ने इसके साथ ही कहा कि भारतीय टीम को विश्व कप से पहले वनडे टीम में प्रयोग नहीं करने चाहिए थे.
उन्होंने कहा, ‘मैं निजी तौर पर चाहता हूं कि वे वर्तमान में जिएं. विश्व कप में अब भी ढाई महीने का समय है. केवल अपना खेल खेलो. विश्व कप के लिये हम पिछले डेढ़ साल से प्रयोग कर रहे हैं और मैं इससे कतई खुश नहीं हूं.’
बेदी ने इसके साथ ही कहा कि 23 मार्च से शुरू होने वाला आईपीएल विश्व कप से पहले टीम के लिये गंभीर समस्या पैदा कर सकता है.
उन्होंने कहा, ‘इनमें से कोई भी आईपीएल के दौरान चोटिल हो सकता है. आप ऐसी उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि वे संबंधित फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलते हुए अपना शत प्रतिशत न दें.’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *