smriti mandhan world record: smriti mandhana creates world record becomes 1st cricketer to get 10 consecutive 50-plus scores in odis while chasing : स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, वनडे इंटरनैशनल में यह उपलब्धि हासिल करने वाली बनीं पहली क्रिकेटर

हाइलाइट्स:

  • भारत की ओर से पेसर झूलन गोस्वामी ने 4 विकेट चटकाए
  • स्मृति मंधाना ने पूनम राउत के साथ की 128 रन की साझेदारी
  • राजेश्वरी गायकवाड़ ने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए

लखनऊ
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने साउथ अफ्रीका (INDw vs SAW) के खिलाफ मंगलवार को खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मैच में 64 गेंदों पर नाबाद 80 रन की पारी खेली। मंधाना की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने मेहमान दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।

पढ़ें: INDW vs SAW : झूलन गोस्वामी के ‘चौके’ और स्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदा

मंधाना की वनडे में यह 18वीं हाफ सेंचुरी है। बाएं हाथ की मंधाना ने इसके साथ अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। चेज करते हुए मंधाना की वनडे में यह 10वीं लगातार 50 प्लस स्कोर है मंधाना यह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली क्रिकेटर बन गई हैं।

इस दौरान भारत की इस महिला सलामी बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (Suzi Bates) का रेकॉर्ड तोड़ा जिनके नाम चेज करते हुए 9 बार 50 प्लस का स्कोर दर्ज है। सूजी ने यह रेकॉर्ड साल 2015 और 2017 के बीच हासिल किया था। अब तक ना तो महिला और ना ही पुरुष क्रिकेट में ऐसा कोई कमाल कर पाया था। स्मृति की वाहवाही सोशल मीडिया पर खूब हो रही है।

पढ़ें : IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में तेवतिया या वरुण चक्रवर्ती की जगह राहुल चाहर को मिल सकता है मौका, जानें वजह

अनुभवी झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) की घातक गेंदबाजी और मंधाना व पूनम राउत के बीच शतकीय साझेदारी की मदद से भारतीय महिला टीम ने दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 128 गेंद शेष रहते हुए 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज में शानदार वापसी की।

स्मृति मंधाना का धांसू रेकॉर्ड, कैप्टन विराट हो गए पीछे

झूलन ने 10 ओवर में 42 रन देकर चार विकेट लिए। उनके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ ने 37 रन देकर तीन और मानसी जोशी ने 23 रन देकर दो विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीकी टीम को 41 ओवर में 157 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *