India Vs Australia Delhi Odi Rohot Sharma Team India New Cricket Record Sd | टीम इंडिया तो हार गई लेकिन रोहित ने हासिल किया बड़ा मुकाम…
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पांचवें और निर्णायक मैच में बुधवार को एकदिवसीय मैचों में 8000 रन पूरे कर लिए.
रोहित अपने 206वें एकदिवसीय में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सौरव गांगुली के साथ तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बने. दोनों खिलाड़ियों ने 200 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया.
Congratulations @ImRo45 on completing 8000 runs in ODI cricket pic.twitter.com/qCpi2KgfrZ
— BCCI (@BCCI) March 13, 2019
एकदिवसीय में सबसे कम मैचों में 8000 रन का अंकड़ा छूने का रिकार्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली ने नाम है. उन्होंने 175 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया था जबकि दूसरे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स इस मुकाम पर 182 पारी में पहुंचे थे.
एकदिवसीय टीम के उपकप्तान रोहित ने एडम जैंपा की गेंद पर स्टंप होने से पहले 89 गेंद में 56 रन की पारी खेली. उनके नाम अब 206 एकदिवसीय में 22 शतक और 41 अर्धशतक के साथ 8010 रन हैं.
रोहित से पहले जिन भारतीय बल्लेबाजों ने वनडे में 8000 रन पूरे किये उनमें सचिन तेंदुलकर (18426) , सौरव गांगुली (11363), राहुल द्रविड़ (10889), विराट कोहली (10843), महेंद्र सिंह धोनी (10500), मोहम्मद अजहरूद्दीन (9378), युवराज सिंह (8701) और वीरेंद्र सहवाग (8273) शामिल हैं.