Pulwama Terror Attack Rajnath Singh And Dgp Dilbagh Singh Lend A Shoulder To Mortal Remains Of A Crpf Soldier | पुलवामा हमला: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया शहीदों के पार्थिव शरीर को कंधा

पुलवामा हमला: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया शहीदों के पार्थिव शरीर को कंधा



गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले में 42 जवान शहीद हो गए. हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. इस हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग हो रही है.

जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी श्रीनगर पहंचे. उनके साथ जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक भी मौजूद थे. यहां राजनाथ सिंह ने शहीदों के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों के पार्थिव शरीर को कंधा दिया.

बडगाम में जब जवानों के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के बाद उठाया गया तो सीआरपीएफ कैंप में ‘वीर जवान अमर रहे’ के नारों से गूंज उठा.

इसके बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने श्रीनगर में अधिकारियों के साथ मीटिंग की. यहां उन्होंने देश की सुरक्षा से लेकर अन्य मुद्दों पर चर्चा की.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *