Ipl 2019 Bcci Will Donate Rs 20 Crore For The Welfare Of Armed Forces In The Wake Of The Pulwama Terror Attack | IPL 2019: शहीदों के परिवारों की मदद के लिए ओपनिंग सेरेमनी का पूरा बजट देगा बीसीसीआई

बीसीसीआई ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए परिवारों की मदद के लिए आर्मी वेल्फेयर फंड में 20 करोड़ रुपए दान देने का फैसला किया है.इस हमले में कम से कम 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे.पता चला है कि बीसीसीआई के अधिकारी भारतीय सैन्य बलों (सेना, वायु सेना और नौसेना) के वरिष्ठ अधिकारियों को 23 मार्च को चेन्नई में आईपीएल के शुरुआती मैच के दिन आमंत्रित करने की योजना बने रहे हैं. इसमें चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा.

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि हां, सीओए ने ‘आर्मी वेल्फेयर फंड’ के लिए 20 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. शुरुआती दिन महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली दोनों ही मौजूद होंगे. सीओए ने आईपीएल के लिए भव्य उद्घाटन समारोह नहीं करने के बजाय इसकी राशि को सैन्य बलों की मदद के लिए देने का फैसला किया था.उनके अनुसार कि आईपीएल का उद्घाटन समारोह का बजट पिछले साल 15 करोड़ रुपए के करीब रहा था. फैसला किया गया कि बीसीसीआई इसे बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए कर देगा. इस राशि को आर्मी वेल्फेयर फंड और राष्ट्रीय रक्षा कोष को दिया जाएगा.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *