Pm Narendra Modi Bihar And Jharkhand Live Updates Visit Today He Will Inaugurate Many Developmental Projects Mk | PM Modi Updates: पुलवामा के सभी शहीदों के परिजनों और उनके बच्चों की देखभाल अब हमें करनी है

PM Modi Updates: पुलवामा के सभी शहीदों के परिजनों और उनके बच्चों की देखभाल अब हमें करनी है



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को बिहार और झारखंड के एक दिन के दौरे पर रहेंगे. वो सबसे पहले बिहार जाएंगे. पीएम मोदी रविवार सुबह 11 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वो हेलिकॉप्टर से दोपहर 12 बजे बेगूसराय के बरौनी जाएंगे. वो बरौनी में रिफाइनरी विस्तारीकरण योजना की आधारशिला रखेंगे.

प्रधानमंत्री यहीं से वीडियो लिंक के जरिए पटना मेट्रो रेल परियोजना (Patna Metro Rail Project) समेत 33 हजार करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वो पटना-रांची के रास्ते चलने वाली ट्रेन का भी उद्घाटन करेंगे.

माना जा रहा है कि 13,365 करोड़ की लागत से बनने वाले पटना मेट्रो से बिहार में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सूरत बदल जाएगी. इस मेट्रो परियोजना की लंबाई कुल 31.39 किलोमीटर होगी.

बेगूसराय में पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके अलावा सुरक्षा के भी यहां चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रमस्थल पर ढाई हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. साथ ही चार एसपी और 40 डीएसपी रैंक के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे.

बेगूसराय से पीएम मोदी दोपहर सवा एक बजे झारखंड के हजारीबाग जाएंगे. यहां वो तीन मेडिकल कॉलेजों और रामगढ़ महिला इंजीनियरिंग कॉलेज के नए बने भवनों का उद्घाटन करेंगे. साथ ही 500 बिस्तर वाले चार अस्पतालों (हजारीबाग, दुमका, पलामू और जमशेदपुर) की भी आधारशिला रखेंगे.

पीएम मोदी ग्रामीण पेय जलापूर्ति योजना के तहत रामगढ़ की एक योजना और हजारीबाग की तीन पूर्ण योजनाओं का भी रविवार को उद्घाटन करेंगे. मोदी इस अवसर पर साहिबगंज सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और नमामि गंगे योजना के तहत वहां मधुसूदन घाट का भी उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री हजारीबाग से साढ़े तीन बजे राजधानी रांची के लिए प्रस्थान करेंगे. रांची में लगभग आधे घंटे रुकने के दौरान वो एयरपोर्ट के पास आयुष्मान भारत के लाभुकों से मिलेंगे और उनका अनुभव जानेंगे.

(भाषा से इनपुट)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *