India vs Australia Boxing Day Test: Virat Kohli praises Ajinkya Rahane as he smashed unbeaten 104 runs on 2nd day | IND vs AUS Boxing Day Test: Ajinkya Rahane की बल्लेबाजी के फैन हुए Virat Kohli, तारीफ में कही ये बात
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट खेलकर भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौट आए हैं. उनकी जगह टीम का नेतृत्व अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कर रहे हैं.
दूसरे टेस्ट (India vs Australia Boxing Day Test) में रहाणे ने शानदार कप्तानी के साथ जबरदस्त बल्लेबाजी भी की है. विराट कोहली ने उनकी जमकर प्रशंसा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में लगाए गए उनके शतक को श्रेष्ठ करार दिया.
रहाणे (Ajinkya Rahane) ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे दिन नाबाद 104 रन बनाए. उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए अटूट शतकीय साझेदारी की. इससे भारत ने पांच विकेट पर 277 रन बनाकर 82 रन बढ़त हासिल कर ली है.
Another great day for us. Proper test cricket at its best. Absolutely top knock from Jinks@ajinkyarahane88
— Virat Kohli (@imVkohli) December 27, 2020
कोहली (Virat Kohli) ने दिन के खेल समाप्त होने के बाद ट्वीट किया, ‘हमारे लिए एक और शानदार दिन. उचित टेस्ट क्रिकेट अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में. जिंक्स (अजिंक्य रहाणे) की सर्वथा श्रेष्ठ पारी’.
भारत ने मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 195 रन पर आउट कर दिया था और तब भी कोहली ने गेंदबाजों की तारीफ की थी.
कोहली (Virat Kohli) ने पहले दिन के खेल के बाद ट्वीट किया था, ‘हमारे लिए पहला दिन बहुत अच्छा रहा. गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और हमने (दिन का) अच्छा अंत किया’.
बता दें कि कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण एडिलेड में शुरुआती टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौट आए हैं. भारत पहले मैच की दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट हो गया था और उसे आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.