Icc Cricket World Cup 2019 Gautam Gambhier Pulwama Attack Gautam Gambhir Sd | ‘पाकिस्तान के साथ तो टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के फाइनल में भी नहीं खेलना चाहिए’

'पाकिस्तान के साथ तो टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के फाइनल में भी नहीं खेलना चाहिए'



भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सोमवार को कहा कि बीसीसीआई या तो पाकिस्तान के साथ सारे क्रिकेट संबंध तोड़ ले या हर स्तर पर उसके साथ खेले क्योंकि ‘सशर्त प्रतिबंध ’ नहीं हो सकता.

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ हर स्तर पर संबंध तोड़ने की मांग करने वाले गंभीर ने कहा कि भारतीय बोर्ड को तय करना है और उसके परिणाम झेलने के लिए तैयार रहना होगा.

हाल ही में पद्मश्री से नवाजे गए गंभीर ने ‘फनगेज डॉट काम ’ के प्रचार कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, ‘ सशर्त प्रतिबंध नहीं हो सकता या तो पाकिस्तान के साथ पूरे क्रिकेट संबंध तोड़ लिए जाएं या हर स्तर पर खेले. पुलवामा में जो हुआ , वह कतई स्वीकार्य नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘भारत के लिए आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान का बहिष्कार कर पाना मुश्किल होगा लेकिन एशिया कप में हम उनसे नहीं खेलें. ’

गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ हर स्तर पर ताल्लुकात खत्म होने चाहिए भले ही खेल जगत इसका बहिष्कार कर दे .

बीसीसीआई ने आईसीसी से अपील की थी कि आतंक को पनाह देने वाले देशों से ताल्लुक तोड़ लिये जाएं लेकिन आईसीसी बोर्ड ने दुबई में हुई बैठक में यह अनुरोध खारिज कर दिया.

गंभीर ने इंग्लैंड का हवाला दिया जिसने राबर्ट मुगाबे सरकार के खिलाफ विरोध के तहत जिम्बाब्वे के साथ राउंड रॉबिन मैच नहीं खेला था.

उन्होंने कहा, ‘ इंग्लैंड ने 2003 में ऐसा किया और वे जिम्बाब्वे नहीं गए. बीसीसीआई अगर पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने का फैसला लेता है तो दो अंक गंवाने के लिये मानसिक तौर पर तैयार रहना होगा.’
उन्होंने कहा, ‘ इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं और संभव है कि हम सेमीफाइनल में क्वालीफाई नहीं कर सके. मीडिया को भारतीय टीम को दोष नहीं देना चाहिए अगर वह पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलती है तो.’

यह पूछने पर कि फाइनल में दोनों टीमों की टक्कर होने पर क्या होगा, गंभीर ने कहा कि ऐसे में भारत को फाइनल छोड़ देना चाहिए.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *