Farooq Abdullah Said Jammu And Kashmir Is In Toughest Time Rt | पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला बोले- सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है जम्मू कश्मीर

पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला बोले- सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है जम्मू कश्मीर



नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के ताजा हालातों पर बयान दिया है. उन्होंने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर राजनीतिक अस्थिरता और शासन के अभाव में अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है और लोग पार्टी की तरफ उम्मीद से देख रहे हैं.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने बुधवार को पार्टी में शामिल होने वाले राज्य के पूर्व मुख्य सचिव बी आर कुंडल को जम्मू-पुंछ लोकसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार
बनाने का भी ऐलान किया.

फारूक ने कहा, ‘हाल के सालों में राजनीतिक अस्थिरता और शासन की कमी की वजह से राज्य बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है इसलिए लोग हमारी तरफ उम्मीद से देख रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि पार्टी लोगों की राजनीतिक आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करेगी और उनमें सुरक्षा का भाव फिर से पैदा करेगी जिसकी अभी बेहद जरूरत है. अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि प्रदेश के वरिष्ठ नौकरशाह के तौर पर कुंडल के अनुभव को देखते हुए आने वाले चुनावों में उन्हें लोगों का खूब
समर्थन मिलेगा.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के तीनों क्षेत्रों में काम कर चुके कुंडल ने सार्वजनिक सेवा में खासा प्रभाव छोड़ा था.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *