UP MLC Election Result: UP MLC Chunav Result: लखनऊ खंड शिक्षक निर्वाचन सीट पर BJP के उमेश द्विवेदी ने फिर मारी बाजी – up mlc chunav result lucknow teacher constituency bjp candidate umesh dwivedi wins
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 11 सीटों पर हुए चुनाव में नतीजों का सिलसिला जारी है। खंड शिक्षक निर्वाचन की सभी छह सीटों के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी ने लखनऊ, बरेली-मुरादाबाद के साथ मेरठ खंड शिक्षक निर्वाचन सीट पर जीत हासिल की है। लखनऊ खंड शिक्षक निर्वाचन (Lucknow Shikshak Nirvachan) सीट पर बीजेपी के उमेश द्विवेदी ने जीत दर्ज की है।
लखनऊ शिक्षक निर्वाचन सीट से बीजेपी के उमेश द्विवेदी एक बार फिर विजयी हुए हैं। उन्हें कुल 7065 मत मिले। दूसरे नंबर पर निर्दलीय डॉक्टर महेंद्रनाथ राय रहे। निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नाथ राय को 3818 मत मिले। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उमाशंकर को प्रथम वरीयता के 2238 मत मिले। निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. आरपी मिश्र को 1975, शाह आलम खान को 1269 और सोहन लाल वर्मा को 986 मत मिले। कुल 17985 मतों में से 17077 वैध मतों की गिनती में उमेश द्विवेदी को 7065 वोट मिले।
वाराणसी में एसपी जीती, मेरठ में माध्यमिक शिक्षक संघ का किला ढहा
वाराणसी खंड शिक्षक कोटे की सीट पर समाजवादी पार्टी के लाल बिहारी यादव विजयी रहे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी शिक्षक संघ ओम प्रकाश शर्मा गुट के डॉ प्रमोद कुमार मिश्र को 418 वोट से शिकस्त दी। लाल बिहारी को 7248 वोट तो वहीं मिश्र को 6830 वोट मिले। बरेली खंड शिक्षक निर्वाचन से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. हरी सिंह ढिल्लो को एक बड़े अंतर से जीत हाथ लगी है। उन्होंने एसपी प्रत्याशी संजय मिश्रा को देर रात आए नतीजों के बाद मात देकर यह सीट उनसे छीन ली है। वहीं, मेरठ शिक्षक निर्वाचन सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार श्रीचंद शर्मा ने ओम प्रकाश शर्मा का 48 साल पुराना दबदबा खत्म कर दिया। बताते चलें कि श्रीचंद ने लगातार 8 बार एमएलसी रहे ओम प्रकाश शर्मा को हराया है। ओम प्रकाश शर्मा माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के अध्यक्ष भी हैं।