44 thousand new cases of corona in India, 512 deaths | भारत में कोरोना के 44 हजार नए मामले, 512 मौतें

नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 44,281 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 86,35,921 हो गई। इस दौरान देश में कोविड-19 से 512 और लोगों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,27,571 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को ये जानकारी दी।

फिलहाल देश में 4,94,657 मरीज सक्रिय हैं, जबकि 80,13,783 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 92.69 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.48 फीसदी है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, भारत में मंगलवार को 11,53,294 नमूनों की जांच हुई, जिसके बाद कुल नमूनों की जांच की संख्या 12,07,69,151 हो गई है।

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 96,437 मरीज फिलहाल संक्रमित हैं। यहां अब तक 45,325 मरीज इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।

मंगलवार को दिल्ली में कोरोनावायरस के 7,830 मरीज सामने आए और यहां 83 मौतें हुई।

कुछ दूसरे राज्य जो कोरोनावायरस से ज्यादा प्रभावित हैं उनमें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

एसकेपी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *