गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में होगा 108एमपी कैमरा, लेजर ऑटोफोकस : रिपोर्ट

सियोल, 7 नवंबर (आईएएनएस)। सैमसंग अगले साल 14 जनवरी को गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा लॉन्च कर सकता है और एक नई रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में 108एमपी का कैमरा होगा।

जीएसएम एरेना की रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा की तरह एस21 अल्ट्रा में भी 108एमपी सेंसर होगा लेकिन इस बार सैमसंग इसमें टीओएफ (टाइम ऑफ फ्लाइट) कैमरा नहीं लगा रहा है और इसकी जगह लेजर ऑटोफोकस का उपयोग करेगा।

जेजर ऑटोफोकस में फोन के पीछे के हिस्से में कैमरा लेंस के पास एक छोटा लेजर इमिटर लगा होता है।

सैमसंग इसके लिए एचएम3 सेंसर का उपयोग कर सकता है।

जेएनएस

.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.

.

...
Galaxy S21 Ultra will have 108 MP camera, laser autofocus: report
.
.

.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *