Indore News In Hindi : Indore Hair Cutting Salon/Coronavirus Lockdown Unlock 1 News Updates; Administration Allowed To Start Salons Beauty Parlours | 80 दिन बाद ब्यूटी पॉर्लर और सैलून खोलने को मंजूरी, ग्राहकाें काे प्री अपायमेंट लेना होगा, सीट के हिसाब से शॉप में मिलेगी एंट्री

  • कलेक्टर ने 8 शर्तों के साथ सैलून, ब्यूटी पॉर्लर और यूनि सेक्स पाॅर्लर को खोलने की मंजूरी दी
  • नियम का पालन करवाने के लिए मप्र ब्यूटी एसोसिएशन और हेयर कटिंग सैलून ने समिति बनाई

दैनिक भास्कर

Jun 18, 2020, 04:12 PM IST

इंदौर. लॉकडाउन के बाद से बंद सैलून, ब्यूटी पॉर्लर और यूनि सेक्स पाॅर्लर के खुलने का 80 दिन बाद रास्ता साफ हो गया। कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों और व्यवसाय से जुड़े संबंधित सदस्यों के साथ बैठक के बाद 8 शर्तों के साथ शॉप खोलने को मंजूरी दे दी। ये दुकानें सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक खुल सकेंगी। इसके लिए मप्र ब्यूटी एसोसिएशन और हेयर कटिंग सैलून द्वारा पांच-पांच लोगों की समिति गठित की है, जाे शॉप पर पहुंचकर यह देखेगी की नियम का पालन हो रहा है या नहीं। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

इन शर्तों का पालन करते हुए करना होगा काम

  • सैलून, ब्यूटी पॉर्लर और यूनि सेक्स पाॅर्लर में ग्राहकाें काे प्री अपायमेंट के आधार पर माैजूद सीट के अनुसार बुलाना होगा।
  • सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियांे को दो शिफ्ट में अलग-अलग समय पर बुलाना होगा।
  • उपयोग के पहले और बाद में सभी औजारों को सैनिटाइज करना जरूरी है। जहां हाथ लगने की संभावना हो उस जगह को भी सैनिटाइज करना होगा।
  • संक्रमण से बचाव के लिए ग्राहकों को घर से टॉवेल या एप्रिन लाने की सलाह भी दी गई है।
  • यहां काम करने वाले सभी लोगों को मास्क, ग्लव्ज और कैप लगाना अनिवार्य किया गया है। डिस्पोजल किट का उपयोग ज्यादा सुरक्षित होगा।
  • ब्यूटी पॉर्लर, हेयर कटिंग सैलून और यूनि सेक्स पॉर्लर में आने वालों को डिस्पोजेबल एप्रिन पहनना होगा। ब्लेड का उपयोग एक बार ही होगा। ज्यादा से ज्यादा डिस्पोजेबल सामग्री का उपयोग करना होगा।
  • कंटेनमेंट क्षेत्र स्थित ब्यूटी, सैलनू और यूनि सेक्स पाॅर्लर को खोलना प्रतिबंधित है।
  • शॉप में आने वाले सभी लोगों का प्रतिदिन मोबाइल नंबर सहित पूरा पता रजिस्टर में दर्ज करना होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *