Us Presidential Election Donald Trump Junior Shares Disputed Map Of India Told Kashmir Part Of Pakistan – Us Election 2020 : ट्रंप के बेटे ने भारत का विवादित नक्शा शेयर किया, कश्मीर को बताया पाक का हिस्सा
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Updated Wed, 04 Nov 2020 11:30 AM IST
जूनियर डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
– फोटो : Facebook
ख़बर सुनें
Okay, finally got around to making my electoral map prediction. #2020Election #VOTE pic.twitter.com/STmDSuQTMb
— Donald Trump Jr. (@DonaldJTrumpJr) November 3, 2020
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों की वोटिंग के दौरान इस नक्शे को ट्वीट किया। नक्शे में ट्रंप को समर्थन देने वाले देशों को लाल और बिडेन के समर्थक देशों को नीले रंग से दिखाया है। नक्शे में पाकिस्तान और रूस को डोनाल्ड ट्रंप का समर्थक देश बताया गया है जबकि भारत को जो बिडेन का। इस नक्शे में भारत के अलावा चीन, मैक्सिको और लाइबेरिया को भी जो बाइडेन को समर्थन देने वाले देश बताए गए हैं।
भारत का विवादित नक्शा शेयर करते ही डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। कई प्रमुख हस्तियों समेत आम सोशल मीडिया यूजर्स भी ट्रंप के बेटे पर निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने ट्वीट किया, ”नमो के ब्रोमांस की कीमत: कश्मीर और नॉर्थ-ईस्ट को भारत के अन्य हिस्से से काट दिया।
The price of Namo’s bromance: Kashmir & the NorthEast cut off from the rest of India, &the whole “filthy” place relegated by Don Jr to the realm of hostiles, along with China&Mexico. So much for the crores spent on obsequious serenading stadium events! https://t.co/fsI53aSkpv
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 3, 2020
मोदी को बताया था असाधारण नेता
इससे पहले, डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपने पिता की दोस्ती को असाधारण बताया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी और पिता की दोस्ती काफी पसंद है। हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बिडेन संग एक प्रेसिडेंशियल डिबेट में पर्यावरण के मुद्दे को लेकर भारत पर निशाना साधा था। डिबेट के दौरान ट्रंप ने क्लामेट चेंज में खराब हवा की गुणवत्ता को लेकर चीन और रूस के अलावा भारत को जिम्मेदार बताया था। दूसरी ओर, चीन से जारी गतिरोध के बीच अमेरिका भारत के साथ खड़ा नजर आया।
बता दें कि इस चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदार डोनाल्ड ट्रंप के बीच सीधी टक्कर है। अब देखना होगा कि ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति की कुर्सी संभालते हैं या इस बार जनता जो बाइडेन को मौका देती है।